बक्सर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज बक्सर दौरे पर (Farmer leader Rakesh Tikait on Buxar Visit) आ रहे हैं. वह चौसा में पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात करेंगे. पिछले दिनों पुलिस ने आधी रात को घर में घुसकर किसान के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. बच्चों और महिलाओं के साथ भी बर्बरता की थी. पुलिस की बर्बरता का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी थानेदार को लाइन हाजिर किया गया है.
ये भी पढ़ें: बड़ा एक्शन: बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज मामले में दोषी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, थानेदार को हटाया गया
चौसा में पीड़ित किसानों से मिलेंगे राकेश टिकैत: किसान नेता राकेश टिकैत ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बक्सर आने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "16/01/2023 दिन सोमवार को हम बिहार राज्य के जनपद बक्सर के जिला मुख्यालय से करीब 15 से 16 किलोमीटर दूर स्थित चौसा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और दुर्व्यवहार को लेकर वहां पहुंच रहे हैं. चौसा में पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात करेंगे."
बक्सर में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना: आपको बता दें कि आज किसानों के धरने का 92वां दिन है. किसान रेल कॉरिडोर और थर्मल पावर के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए अधिग्रहित जमीन के साल 2022 के रेट से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर पिछले दिनों काफी विवाद हुआ था. किसान और उसके परिवार की पिटाई के विरोध में किसानों ने चौसा पावर प्लांट के अंदर घुसकर आगजनी की थी. पुलिस वाहन समेत कई गाड़ियों को फूंक दिया था.
बक्सर में पुलिस की बर्बरता: दरअसल चौसा में निर्माणाधीन पावर प्लांट की जमीन के अधिग्रहण को लेकर किसानों में नाराजगी है. इसी को लेकर वो लोग करीब 3 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच एक किसान के घर आधी रात को जबरन घुसकर कुछ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. इस दौरान बच्चों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. पुलिस की बर्बरता का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं अगली सुबह प्रदर्शनकारी किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और पावर प्लांट के अंदर और बाहर जमकर बवाल काटा.