इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पिता ने बिना पुलिस कार्रवाई के लिया शव - बक्सर की खबर
राजस्थान में बिहार के एक इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र पुणे के आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई कर रहा था. ऑनलाइन क्लास होने के कारण वह कोटा में ही था.
बक्सर/कोटा. बिहार के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने राजस्थान के कोटा (Kota) में फांसी लगाकर आत्महत्या (Engineering student commits suicide) कर ली. मृतक छात्र शिव शेखर सिंह पुणे के आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रहा था. ऑनलाइन क्लास चलने की वजह से वो राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. शिव शेखर सिंह बक्सर जिले के रहिया का रहने वाला था. उसके पिता राम बहादुर सिंह आर्मी में सूबेदार हैं जो कि अरूणाचल प्रदेश में पोस्टेड हैं. जबकि पूरा परिवार कोटा में रहता है.
यह भी पढ़ें. शिक्षक नियोजन में बड़ा फर्जीवाड़ा, DEO की जांच में खुलासा, दर्ज होगी FIR, मचा हड़कंप
युवक किस वजह से अवसाद में पहुंचा, उसने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया? इस संबंध में भी परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. मृत छात्र शिव शेखर का परिवार बीते 10 सालों से कोटा में रह रहा था. इन दिनों में बोरखेड़ा थाना इलाके के सरस्वती कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे हैं. जिसमें उनकी पत्नी, बेटा और एक बेटी है.
9 अगस्त के दिन उनकी पत्नी और बेटी किसी कार्य से बाहर गए हुए थे. तभी पीछे से उनका 19 साल बेटे शिव शेखर सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में परिजनों को जानकारी तब हुई जब वह वापस घर पर आए.
इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को भी दी. साथ ही शिव शेखर को अस्पताल भी लेकर गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
मृतक के पिता शनिवार को उसके पिता ड्यूटी से कोटा पहुंचे हैं. जिसके बाद परिजनों को पुलिस ने शव सुपुर्द कर दिया क्योंकि उन्होंने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई इस संबंध में नहीं चाहते हैं.