बक्सर: जिले में कार्यरत एक कनीय अभियंता का खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है.
मामला शहर के गजाधरगंज मोहल्ले का है. बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता अमनदीप नाम के युवक भाडे़ के मकान में रहता था. रविवार के दोपहर उसके पड़ोसी ने उसे आवाज लगाया. जवाब नहीं आने पर खिड़की से देखा तो पंखे से लटकते हुए उसे देखा. इसके बाद घटना की सूचना की पुलिस की दी.
ये भी पढ़ें: मानव श्रृंखला की तैयारी में भाग लेने गई छात्रा के साथ शिक्षक ने की छेड़खानी
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित कई बिंदुओं पर जांच के बाद कुछ बोलना उचित होगा. वहीं, अमनदीप डुमरांव में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में कनीय अभियंता के पद पर तैनात थे.