बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में बीते सोमवार को कोचिंग क्लास कर साइकिल से घर जा रहे युवक के सिर पर लोहे के बिजली का पोल गिर गया. अचानक हुए इस हादसे से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय दुकानदारों ने काफी मशक्कत के बाद पोल के नीचे दबे युवक को बाहर निकाल कर अस्पताल के लिए भेजा. जंहा उसका इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय बिट्टू कुमार राजपुर थाना क्षेत्र का मूल निवासी है. जो नगर थाना क्षेत्र में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. अपनी कोंचिग की क्लास के बाद वह वापस अपने लॉज की तरफ जा रहा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ.
क्या कहते है प्रत्यक्षदर्शी?
इस घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क की चौड़ीकरण का काम चल रहा था. बिजली मिस्त्री एवं ठेकेदार सड़क पर से बिजली के पोल को हटाने के लिए पोल पर लगे तार को काटकर हटा रहे थे. उसी दौरान साइकिल से गुजर रहे छात्र पर पोल गिर गया. जिसमें वह दब गया. काफी मश्क्कत के बाद स्थानीय लोगों की सहयोग से लोहे के पोल में दबे युवक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
वहीं, हादसे में घायल युवक के परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि उनके अन्य दो बेटों ने ठेकेदार से उसके घायल भाई के ईलाज के लिए बात की. लेकिन ठेकेदार ने इलाज का खर्च नहीं दिया. उल्टे पुलिस उक्त ठेकेदार का पक्ष लेकर मेरे अन्य दोनों बेटों को पीटने लगी. हम गरीब लोग हैं. रिक्शा ठेला चलाकर किसी तरह से तीन बेटा में से एक बेटा को पढा रहे थे. जो इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस के फिजिकल भी पास किया है. लेकिन पुलिस वाले ठेकेदार पर करवाई करने की बजाये हम ही लोगो को मारपीट रहे हैं.