ETV Bharat / state

न धुंए का डर, न ही जलने का भय, लोगों को खूब लुभा रहा इलेक्ट्रिक पटाखा - बक्सर में इलेक्ट्रिक पटाखा

बक्सर के बाजार में पहली बार इलेक्ट्रिक पटाखा देखने को मिला. इस पटाखे की खास बात यह है कि इससे न तो प्रदूषण का खतरा है, न ही जलने का डर है. बाजार में इस पटाखे की बिक्री से दुकानदार भी हैरान हैं.

पटाखा
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:52 PM IST

बक्सर: जिले के बाजार पारंपरिक पटाखों से भरे हुए हैं. लेकिन, इनके बीच इलेक्ट्रिक पटाखा बड़ा पोपूलर हो रहा है. बक्सर के बाजार में एक ऐसा पटाखा देखने को मिला है, जो बिजली से चलता है. इस पटाखे की खास बात यह है कि इससे न तो धुंआ निकलता है और न ही जलने का भय है.

लोगों को लुभा रहा इलेक्ट्रिक पटाखा
बक्सर के बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रिक पटाखा काफी पोपूलर हो रहा है. इस पटाखे से प्रदूषण का कोई खतरा नहीं है. यह पटाखा रिमोट कंट्रोल से चलता है. रिमोट से ऑन करते ही इससे पटाखे फूटने की आवाज आती है. साथ ही इस दौरान इसमें लाइट भी जलती है. पारंपरिक पटाखों के बाजार में यह इलेक्ट्रिक पटाखा लोगों को खूब लुभा रहा है.

buxar
इलेक्ट्रिक पटाखे की मार्केट में जबरदस्त डिमांड

इलेक्ट्रिक पटाखे की जबरदस्त डिमांड
स्थानीय दुकानदार रामजी सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक पटाखा बक्सर के बाजार में पहली बार आया है. नया आइटम होने की वजह से कम मात्रा में ही मंगाया था. लेकिन, लोगों को यह पटाखा इतना पसंद आया कि मार्केट में आने के पहले दिन ही सारा पटाखा बिक गया. उन्होंने अगले साल पर्याप्त मात्रा में इलेक्ट्रिक पटाखा मंगाने की बात कही.

लोगोें को खूब लुभा रहा इलेक्ट्रिक पटाखा

बक्सर: जिले के बाजार पारंपरिक पटाखों से भरे हुए हैं. लेकिन, इनके बीच इलेक्ट्रिक पटाखा बड़ा पोपूलर हो रहा है. बक्सर के बाजार में एक ऐसा पटाखा देखने को मिला है, जो बिजली से चलता है. इस पटाखे की खास बात यह है कि इससे न तो धुंआ निकलता है और न ही जलने का भय है.

लोगों को लुभा रहा इलेक्ट्रिक पटाखा
बक्सर के बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रिक पटाखा काफी पोपूलर हो रहा है. इस पटाखे से प्रदूषण का कोई खतरा नहीं है. यह पटाखा रिमोट कंट्रोल से चलता है. रिमोट से ऑन करते ही इससे पटाखे फूटने की आवाज आती है. साथ ही इस दौरान इसमें लाइट भी जलती है. पारंपरिक पटाखों के बाजार में यह इलेक्ट्रिक पटाखा लोगों को खूब लुभा रहा है.

buxar
इलेक्ट्रिक पटाखे की मार्केट में जबरदस्त डिमांड

इलेक्ट्रिक पटाखे की जबरदस्त डिमांड
स्थानीय दुकानदार रामजी सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक पटाखा बक्सर के बाजार में पहली बार आया है. नया आइटम होने की वजह से कम मात्रा में ही मंगाया था. लेकिन, लोगों को यह पटाखा इतना पसंद आया कि मार्केट में आने के पहले दिन ही सारा पटाखा बिक गया. उन्होंने अगले साल पर्याप्त मात्रा में इलेक्ट्रिक पटाखा मंगाने की बात कही.

लोगोें को खूब लुभा रहा इलेक्ट्रिक पटाखा
Intro:देश मे दीपावली की धूम है । बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है।बात दीपावली की हो और पटाखों की बात न ऐसा हो ही नहीं सकता या यूं कहिए कि पटाखों के बिना दीपावली का जश्न कैसे पूरी हो सकती है। वैसे तो पटाखों को लेकर कई बार प्रतिबंध की बात भी सामने आई है ।खुद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखों को लेकर कई बार विवाद हो चुका है ।क्योंकि माना जाता है कि पटाखों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ऊपर हो जाता है । आज हम आपको ऐसे पटाखे से रूबरू कराएंगे जिससे प्रदूषण का कोई खतरा ही नहीं है ।यही नही जलने का भी कोई भय नहीं है ।हाँ बस बिजली होनी चाहिए। Body:वैसे यो बाजार पारंपरिक पटाखों से पटा हुआ है लेकिन इनके बीच इलेक्ट्रिक पटाखा बड़ी पॉपुलर जो रहा है ।यह ऐसा पटाखा है जो बिजली से चलता है ।रिमोट कंट्रोल से ऑन करते ही ठांय ठांय की आवाज शुरू हो जाती हूं । दुकानदार की माने तो चूंकि यह नया आयटम था इसलिए कम ही मंगाया गया था किंतु लोगों को इतना पसंद आया कि तुरंत ही पूरा बिक गया ।अब अगले साल से पर्याप्त मात्रा में मंगाया जाएगा ।
बाइट रामजी सिंह स्थानीय Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.