बक्सरः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बुधवार को होने वाला है. सोमवार की शाम 6:00 बजे पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. सभी दल के उम्मीदवार पूरे दमखम के साथ जनता को गोलबंद करने में लगे हुए हैं. इस कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने डुमराव विधानसभा क्षेत्र के रामपुर खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
'चरम सीमा पर भ्रष्टाचार'
लोजपा अध्यक्ष ने ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी के उम्मीदवार हुलास पांडे के पक्ष में जनसभा करके लोगों से वोट देने की अपील की. रामपुर खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.
"लोजपा की सरकार बनने पर सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा, फिर चाहे वे वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो या उनके कुनबे के मंत्री. 15 साल तक नीतीश कुमार केवल बिहार की जनता को लूटने में लगे रहे. विकास के नाम पर जनता को बस ठगा गया है."- चिराग पासवान, लोजपा अध्यक्ष
बक्सर में चिराग की जनसभा
बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में एनडीए ने 6 जनसभाएं की है. महागठबंधन ने चारों विधानसभा क्षेत्र में 1-1 जनसभा के अलावे जनसंपर्क अभियान चलाया है. वहीं एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को जिले में दो जनसभाएं की.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि इस बार बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाला है. जिले के चारों विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को पहले चरण में मतदान होगा. बक्सर में सभी सीटों पर 12 लाख 64 हजार 574 मतदाता 1,844 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 60 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.