ETV Bharat / state

Corona effect: अब जेलों में बंद बंदियों से होगी E-Mulakat, जानें Process

बक्सर जेल में बंद बंदियों से परजिन अब E-Mulakat के माध्यम से बातचीत कर सकते है. ई-मुलाकात करने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से jitsi meet app सर्वप्रथम इंस्टॉल करना होगा. इसमें दो ऑप्शन ऑडियो और वीसी भी है. जानें पूरी खबर...

बक्सर कारागार
बक्सर कारागार
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 3:36 AM IST

बक्सर: कोरोना संक्रमण का असर प्रदेश के सभी जेलों में बंद बंदियों से उनके परिजनों से मुलाकात पर भी पड़ गया. कोविड-19 संक्रमण से बचाव का ध्यान रखते हुए बिहार के सभी काराओं में ई-मुलाकात (E-Mulakat ) की सुविधा प्रदान की गई है. जिसके माध्यम से कारा में सीमित सभी बंदी अपने परिजनों से ई-मुलाकाती कर सकते है. ई-मुलाकात करने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से jitsi meet app सर्वप्रथम इंस्टॉल करना होगा.

यह भी पढ़ें: Buxar News: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के साथ हुए दुर्व्यहार पर प्रदर्शन, रास्ता रोका

E-mulakat के बारे में दी जानकारी
जिला जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि गुगल में npip या E-mulakat डाल कर सर्च करना होगा. सर्च करने के बाद Welcome to national prison portal आयेगा. जिस पर E-Mulakat आयेगा. उस पर क्लीक करना होगा. आपके स्क्रीन पर फॉर्म खुलेगा. उसमें पूरी जानकारी भरना होगा (पता पूरा भरना है, साथ में कोई भी पहचान पत्र का नं. डालने के लिए ना भूले जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राईविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि).

फॉर्म में दो ऑप्सन है. (फिजिकल और वीडियो कॉन्फ्रेसिंग) आपको वीडियो कॉन्फ्रेसिंग करना है एवं उसके बाद फार्म को सबमिट कर देना होगा. फॉर्म भरने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आता है जिसे तुरन्त निर्दिष्ट स्थान पर अंकित करना होगा. तभी फॉर्म पूर्ण रूप से कारा के e prisons login पर आयेगा.

कारा के द्वारा E prisons login is approved करने के बाद बंदी के परिजन यानी Visitor के E-Mail पर Link जाएगा. Link के साथ VisRN, Vc pin & Date and time का मैसेज जाएगा. Link पर Click करने के बाद VisRN नम्बर विहित स्थान पर अंकित करना होगा. Next पर Click करना होगा, Next पर Click करने के बाद VC Pin मांगा जाएगा.

उसे निर्दिष्ट स्थान पर VC Pin अंकित कर Next पर Click करना होगा. Next पर Click करने के बाद OTP का Option आएगा जो कि आपके मोबाइल पर जाएगा, उसे विहित स्थान पर अंकित कर Next पर Click करना होगा. इसके बाद join the meeting Screen पर दिखेगा. जिसे Click कर Join करना होगा. इस तरह संबंधित बंदी जो कि कारा के कम्प्यूटर सेक्सन में बैठा रहेगा. उससे E-मुलाकात संभव हो जाएगा.

बक्सर: कोरोना संक्रमण का असर प्रदेश के सभी जेलों में बंद बंदियों से उनके परिजनों से मुलाकात पर भी पड़ गया. कोविड-19 संक्रमण से बचाव का ध्यान रखते हुए बिहार के सभी काराओं में ई-मुलाकात (E-Mulakat ) की सुविधा प्रदान की गई है. जिसके माध्यम से कारा में सीमित सभी बंदी अपने परिजनों से ई-मुलाकाती कर सकते है. ई-मुलाकात करने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से jitsi meet app सर्वप्रथम इंस्टॉल करना होगा.

यह भी पढ़ें: Buxar News: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के साथ हुए दुर्व्यहार पर प्रदर्शन, रास्ता रोका

E-mulakat के बारे में दी जानकारी
जिला जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि गुगल में npip या E-mulakat डाल कर सर्च करना होगा. सर्च करने के बाद Welcome to national prison portal आयेगा. जिस पर E-Mulakat आयेगा. उस पर क्लीक करना होगा. आपके स्क्रीन पर फॉर्म खुलेगा. उसमें पूरी जानकारी भरना होगा (पता पूरा भरना है, साथ में कोई भी पहचान पत्र का नं. डालने के लिए ना भूले जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राईविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि).

फॉर्म में दो ऑप्सन है. (फिजिकल और वीडियो कॉन्फ्रेसिंग) आपको वीडियो कॉन्फ्रेसिंग करना है एवं उसके बाद फार्म को सबमिट कर देना होगा. फॉर्म भरने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आता है जिसे तुरन्त निर्दिष्ट स्थान पर अंकित करना होगा. तभी फॉर्म पूर्ण रूप से कारा के e prisons login पर आयेगा.

कारा के द्वारा E prisons login is approved करने के बाद बंदी के परिजन यानी Visitor के E-Mail पर Link जाएगा. Link के साथ VisRN, Vc pin & Date and time का मैसेज जाएगा. Link पर Click करने के बाद VisRN नम्बर विहित स्थान पर अंकित करना होगा. Next पर Click करना होगा, Next पर Click करने के बाद VC Pin मांगा जाएगा.

उसे निर्दिष्ट स्थान पर VC Pin अंकित कर Next पर Click करना होगा. Next पर Click करने के बाद OTP का Option आएगा जो कि आपके मोबाइल पर जाएगा, उसे विहित स्थान पर अंकित कर Next पर Click करना होगा. इसके बाद join the meeting Screen पर दिखेगा. जिसे Click कर Join करना होगा. इस तरह संबंधित बंदी जो कि कारा के कम्प्यूटर सेक्सन में बैठा रहेगा. उससे E-मुलाकात संभव हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.