ETV Bharat / state

कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर 8 जनवरी को बक्सर के तीन केंद्रों पर आयोजित होगा ड्राई रन - बक्सर के डीआईओ डॉ. राज किशोर सिंह

बक्सर में कोरोना वैक्सीन को लेकर हलचल तेज हो गयी है. जिले के तीन प्रखंडों में ड्राई रन की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं.

Dry run in Buxar
Dry run in Buxar
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:13 PM IST

बक्सर: लंबे समय से कोरोना वायरस की वैक्सीन के इंतजार में जिलेवासियों के साथ प्रशासन और स्वास्थ्य समिति की चिंताएं अब जल्द दूर होने वाली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया चंद दिनों में शुरू हो सकती है, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब जिले में टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की जाने वाली है. इसके लिए जिले में 8 जनवरी को मॉक ड्रिल (ड्राई रन) का आयोजन किया जाएगा.

ड्राई रन की तैयारी
मॉक ड्रिल के लिए जिले के तीन केंद्रों का चयन करना है. जहां पर 25-25 लोगों पर वैक्सीन की पूरी प्रक्रिया आजमायी जाएगी. ऐसे में किसी स्तर पर गड़बड़ी न हो, इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने जिला स्वास्थ्य समिति की तैयारियों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी और मायावती को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर बोले नीतीश- जब सरकार थी तभी दिलवा देते

10000 से अधिक लोगों को पहले चरण में टीका
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया टीकाकरण के लिए सरकार के द्वारा 2.38 लाख सिरिंज उपलब्ध कराया जाने वाला है. अब पहले चरण में कितने वैक्सीन आने वाले हैं, इसकी जानकारी अब तक नहीं हो पाई है. हालांकि, पहले चरण के लिए लगभग 10 हजार सरकारी, निजी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों और आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है.

समस्याओं का होगा समाधान
ड्राई रन का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण की प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी और भौतिक बाधाओं की पहचान करना है. ताकि, उन बाधाओं को समय रहते दूर किया जा सके. टीका के सुरक्षित भंडारण को लेकर डब्ल्यूएचओ के मैपिंग के मुताबिक बड़े आकार के डीप फ्रीजर, बड़े आकार के एलआर और छोटे आईएलआर की अधियाचना सरकार से की गयी है. जिसका आवंटन जल्द हो जाएगा.

बक्सर: लंबे समय से कोरोना वायरस की वैक्सीन के इंतजार में जिलेवासियों के साथ प्रशासन और स्वास्थ्य समिति की चिंताएं अब जल्द दूर होने वाली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया चंद दिनों में शुरू हो सकती है, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब जिले में टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की जाने वाली है. इसके लिए जिले में 8 जनवरी को मॉक ड्रिल (ड्राई रन) का आयोजन किया जाएगा.

ड्राई रन की तैयारी
मॉक ड्रिल के लिए जिले के तीन केंद्रों का चयन करना है. जहां पर 25-25 लोगों पर वैक्सीन की पूरी प्रक्रिया आजमायी जाएगी. ऐसे में किसी स्तर पर गड़बड़ी न हो, इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने जिला स्वास्थ्य समिति की तैयारियों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी और मायावती को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर बोले नीतीश- जब सरकार थी तभी दिलवा देते

10000 से अधिक लोगों को पहले चरण में टीका
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया टीकाकरण के लिए सरकार के द्वारा 2.38 लाख सिरिंज उपलब्ध कराया जाने वाला है. अब पहले चरण में कितने वैक्सीन आने वाले हैं, इसकी जानकारी अब तक नहीं हो पाई है. हालांकि, पहले चरण के लिए लगभग 10 हजार सरकारी, निजी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों और आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है.

समस्याओं का होगा समाधान
ड्राई रन का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण की प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी और भौतिक बाधाओं की पहचान करना है. ताकि, उन बाधाओं को समय रहते दूर किया जा सके. टीका के सुरक्षित भंडारण को लेकर डब्ल्यूएचओ के मैपिंग के मुताबिक बड़े आकार के डीप फ्रीजर, बड़े आकार के एलआर और छोटे आईएलआर की अधियाचना सरकार से की गयी है. जिसका आवंटन जल्द हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.