ETV Bharat / state

क्या रुहानी आवाज है.. बक्सर पुलिस हाजत में गाते इस शख्स को सुनकर दिल ना पसीज जाए तो बोलियेगा! - Buxar News

Buxar Video Viral दारोगा जी चार दिन से पियवा बा नापता (Daroga Ji Char Din Se Piyawa Ba Na Pata). शराब के नशे में पुलिस ने पकड़ा तो शराबी ने हाजत में ही भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. अब हाजत में छेड़े इस तान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानें पूरा मामला...

बक्सर में शराबी ने गाया हाजत में गाना
बक्सर में शराबी ने गाया हाजत में गाना
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 9:53 AM IST

बक्सर में शराबी ने गाया हाजत में गाना

बक्सर: शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में बक्सर से एक अनोखा और लोगों के दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है. दरअसल शराब के नशे में झूमते हुए मुफस्सिल थाने (Muffasil Thaana Buxar video viral) की पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा और लॉकअप में डाल दिया. उसी बीच इस शराबी ने संगीत के माध्यम से ऐसा समां बांधा कि थाने में मौजूद किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल (Drunken Singer Song in Muffasil Thana Buxar) कर दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाजत में बंद शख्स कैसे दारोगा जी से गुहार लगाते हुए कह रहा है, '.. दारोगा जी.. 4 दिन से पिया घर में नहीं है.

पढ़ें- शराबबंदी की खुली पोल : 2022 को भुलाने के लिए छककर पी दारू, लड़खड़ाते नजर आए लोग

बक्सर में शराबी ने गाया हाजत में गाना: हाजत में बंद इस शराबी को गाना गाते देख पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए. प्रशासनिक अधिकारी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखते ही देखते एक घंटे में सैकड़ों बार इस वीडियो को शेयर किया गया है. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है.

वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस: जिस शराबी को शुक्रवार रात्रि 11 बजे के करीब पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसे आज कोर्ट में पेश किया गया. थाने के अंदर का यह वीडियो किसने वायरल किया है, पुलिस पता लगाने में जुटी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शराबी के ही किसी परिचित के द्वारा थाने में मिलने के समय उस वीडियो को बना लिया गया है. हालांकि इस संदर्भ में जब एसपी मनीष कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो कहां का है, इसका जानकारी एकत्रित की जा रही है.

"वीडियो की जांच की जा रही है. वीडियो कहां का है इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है. इस मामले को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है."- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

शुक्रवार को हिरासत में लिया गया: जानकारी के अनुसार एंटी लीकर टास्क फोर्स के प्रभारी कुणाल कृष्ण के नेतृत्व में शुक्रवार को यूपी आने वाले कुछ लोगों की जांच की गई. ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान ये गायक भी पुलिस की पकड़ में आ गया. व्यक्ति की पहचान कन्हैया बैठा के रूप में की गई है. कन्हैया कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गहरा गांव के रहने वाले सरबन बैठा के बेटे हैं.

बक्सर में शराबी ने गाया हाजत में गाना

बक्सर: शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में बक्सर से एक अनोखा और लोगों के दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है. दरअसल शराब के नशे में झूमते हुए मुफस्सिल थाने (Muffasil Thaana Buxar video viral) की पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा और लॉकअप में डाल दिया. उसी बीच इस शराबी ने संगीत के माध्यम से ऐसा समां बांधा कि थाने में मौजूद किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल (Drunken Singer Song in Muffasil Thana Buxar) कर दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाजत में बंद शख्स कैसे दारोगा जी से गुहार लगाते हुए कह रहा है, '.. दारोगा जी.. 4 दिन से पिया घर में नहीं है.

पढ़ें- शराबबंदी की खुली पोल : 2022 को भुलाने के लिए छककर पी दारू, लड़खड़ाते नजर आए लोग

बक्सर में शराबी ने गाया हाजत में गाना: हाजत में बंद इस शराबी को गाना गाते देख पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए. प्रशासनिक अधिकारी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखते ही देखते एक घंटे में सैकड़ों बार इस वीडियो को शेयर किया गया है. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है.

वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस: जिस शराबी को शुक्रवार रात्रि 11 बजे के करीब पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसे आज कोर्ट में पेश किया गया. थाने के अंदर का यह वीडियो किसने वायरल किया है, पुलिस पता लगाने में जुटी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शराबी के ही किसी परिचित के द्वारा थाने में मिलने के समय उस वीडियो को बना लिया गया है. हालांकि इस संदर्भ में जब एसपी मनीष कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो कहां का है, इसका जानकारी एकत्रित की जा रही है.

"वीडियो की जांच की जा रही है. वीडियो कहां का है इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है. इस मामले को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है."- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

शुक्रवार को हिरासत में लिया गया: जानकारी के अनुसार एंटी लीकर टास्क फोर्स के प्रभारी कुणाल कृष्ण के नेतृत्व में शुक्रवार को यूपी आने वाले कुछ लोगों की जांच की गई. ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान ये गायक भी पुलिस की पकड़ में आ गया. व्यक्ति की पहचान कन्हैया बैठा के रूप में की गई है. कन्हैया कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गहरा गांव के रहने वाले सरबन बैठा के बेटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.