ETV Bharat / state

Drugs Smuggling In Buxar: लाखों रुपये की हेरोइन के साथ ड्रग पेडलर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - बक्सर में ड्रग पेडलर गिरफ्तार

बक्सर में लाखों रुपये के हेरोइन के साथ ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया (Drug peddler arrested with heroin) गया है. उसके पास से 8.5 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया है.

बक्सर में ड्रग तस्कर गिरफ्तार
बक्सर में ड्रग तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 7:20 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में नशे के कारोबारियों पर नकेस कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस लगातार इसके विरूद्ध कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कोरान सराय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मठिला गांव से एक ड्रग पेडलर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Drug peddler arrested in Buxar) है. उसके पास से लाखों रुपये मूल्य की हेरोइन की खेप बरामद हुई (Drug peddler arrested with heroin) है. जिसे वह घू-घूमकर बेचता था. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्कर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार से दिल्ली जाकर करते थे गांजा की सप्लाई, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

"थाना क्षेत्र के मठिला गांव के पंचायत भवन के पोखरा के समीप से गुप्च सूचना के आधार पर एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार शख्स ने अपना नाम रविंद्र सिंह बताया है, उसने खुद को वहीं का रहने वाला बताया है. तलाशी लेने पर उसके पास से 43 पुड़िया में रखी हेरोइन बरामद की गई. बरामद हेरोइन का कुल वजन कागज समेत 8.5 ग्राम है. ऐसे में बरामद ड्रग्स की कुल मत्रा यदि 4 ग्राम भी होगी तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में में इसकी कीमत दो लाख रुपये होगी. ड्रग पेडलर के पास से दो हजार रुपये नगद भी बरामद हुए हैं."- रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष

नशे के सौदागरों की चपेट में युवा पीढ़ी: जिले में मादक पदार्थ के कारोबारियों की सक्रियता ने पुलिस के आंखों की नींद उड़ा दी है. जिला मुख्यालय के साथ-साथ सुदूरवर्ती इलाकों में भी इनकी जड़ें मजबूत होती जा रही है. जिसकी चपेट में युवा पीढ़ी आ चुकी है. कोरानसराय थाना क्षेत्र में पहले से भी हिराइन कारोबारियों का गढ़ रहा है. ऐसे में भले ही इस कार्रवाई के बाद पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन नशे के सौदागरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है. नए थानाध्यक्ष के द्वारा की जा रही कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ रहा है.

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में नशे के कारोबारियों पर नकेस कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस लगातार इसके विरूद्ध कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कोरान सराय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मठिला गांव से एक ड्रग पेडलर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Drug peddler arrested in Buxar) है. उसके पास से लाखों रुपये मूल्य की हेरोइन की खेप बरामद हुई (Drug peddler arrested with heroin) है. जिसे वह घू-घूमकर बेचता था. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्कर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार से दिल्ली जाकर करते थे गांजा की सप्लाई, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

"थाना क्षेत्र के मठिला गांव के पंचायत भवन के पोखरा के समीप से गुप्च सूचना के आधार पर एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार शख्स ने अपना नाम रविंद्र सिंह बताया है, उसने खुद को वहीं का रहने वाला बताया है. तलाशी लेने पर उसके पास से 43 पुड़िया में रखी हेरोइन बरामद की गई. बरामद हेरोइन का कुल वजन कागज समेत 8.5 ग्राम है. ऐसे में बरामद ड्रग्स की कुल मत्रा यदि 4 ग्राम भी होगी तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में में इसकी कीमत दो लाख रुपये होगी. ड्रग पेडलर के पास से दो हजार रुपये नगद भी बरामद हुए हैं."- रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष

नशे के सौदागरों की चपेट में युवा पीढ़ी: जिले में मादक पदार्थ के कारोबारियों की सक्रियता ने पुलिस के आंखों की नींद उड़ा दी है. जिला मुख्यालय के साथ-साथ सुदूरवर्ती इलाकों में भी इनकी जड़ें मजबूत होती जा रही है. जिसकी चपेट में युवा पीढ़ी आ चुकी है. कोरानसराय थाना क्षेत्र में पहले से भी हिराइन कारोबारियों का गढ़ रहा है. ऐसे में भले ही इस कार्रवाई के बाद पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन नशे के सौदागरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है. नए थानाध्यक्ष के द्वारा की जा रही कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.