बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar) जिला अंतर्गत सिकरौल थाना क्षेत्र में अकरौडा नहर के चाट से शनिवार को एक अज्ञात 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद (Dead Body Recovered) किया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को घसीटते हुए बाहर निकलवाया. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का वीडियो बनाकर मीडिया कर्मियों को भेज दिया. इसके बाद पुलिस के इस कदम की काफी आलोचना हो रही है. शव निकालने के इस तरीके पर लोग सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: देसी जुगाड़, 4 दिनों तक इंजीनियरों की मेहनत, तब जाकर उड़ा 'चिनूक'
ईटीवी भारत के हाथ लगे इस वीडियो को लेकर जब डुमराव डीएसपी के के सिंह से फोन पर पूछा गया तो वे झल्ला गये. उन्होंने कहा कि शवों को उठाने के लिए कोई गाइड लाइन नहीं है. भौगोलिक स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाता है. उन्होंने कहा कि उलूल-जुलूल सवाल पूछने के लिए ही फोन करते हैं?
बताया जाता है कि बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत अकरौडा नहर की चाट से शनिवार की शाम एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने नहर के चाट से शव को घसीटते हुए बाहर निकलवाया. उस समय वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर मीडिया कर्मियों को भेज दिया. इसके बाद जिले में हड़कम्प मच गया है.
ये भी पढ़ें: बक्सर से चिनूक हेलिकॉप्टर ने भरी उड़ान, कीचड़ में फंसने से हुई परेशानी
गौरतलब है कि मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस तस्वीर के सामने आने के बाद पुलिस के इस अमानवीय चेहरे पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठना शुरू कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुलिस यदि चाहती तो स्ट्रेचर या फिर चारपाई पर सम्मान के साथ शव को वहां से बाहर निकलवा सकती थी. बता दें कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का तंज- 'केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को बक्सर की जगह भागलपुर की चिंता'