बक्सरः बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को गाइडलाइन भेज दिया है. प्रदेश में शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में पंचायत चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. इस कड़ी में जिला अधिकारी अमन समीर और पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय कारा में लगभग 3 घंटे तक छापेमारी की गई. इस दौरान मोबाइल फोन, खैनी की चुनवटी समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए.
मुखिया के बेटे की गोली मारकर हत्या
लोकसभा, विधानसभा या पंचायत चुनाव हर बार जेल में बैठे बाहुबली या दुर्दान्त अपराधी चुनाव को प्रभावित करते हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है. कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जेल में बंद एक अपराधी ने बक्सर सदर प्रखंड के एक पंचायत के पूर्व मुखिया के बेटे की गोली मारकर हत्या करा दी थी.
"पंचायत चुनाव और विभाग से मिले दिशा निर्देश के अनुसार सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई. यहां से मोबाइल फोन और खैनी की चुनवटी समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. जेल के अधीक्षक को करवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं."- अमन समीर, डीएम
ये भी पढ़ेः कटिहारः दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर और खलासी की मौत
शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी तेज हो गई है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन के लिए बनाई गई रणनीति पंचायत चुनाव में कितनी कारगर साबित होती है.