ETV Bharat / state

बक्सर: DM ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की मासिक बैठक, दिए कई निर्देश - जिलाधिकारी ने स्वास्थय विभाग के साथ की बैठक

जिले में जिलाधिकारी ने स्वास्थय विभाग के साथ मासिक बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों और चिकित्सकों को कई निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी ने की बैठक
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 3:13 PM IST

बक्सर: जिले में स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को आम जनता के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर तत्पर रहना चाहिए.

कार्य में सुधार लाने का निर्देश
इस बैठक में जिलाधिकारी ने वर्तमान स्थिति को असंतोषजनक बताते हुए इसमें व्यापक सुधार की आवश्यकता बताई. इस दौरान उन्होंने कार्य संस्कृति में सुधार लाने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साकर्मियों को ससमय संबंधित अस्पतालों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. इसके साथ ही साथ सभी चिकित्सकों को अपने अधीनस्थ चिकित्साकर्मी, आशा, एएनएम को भी समय पर उपस्थित रहने और अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा गया.

जिलाधिकारी ने की बैठक.
जिलाधिकारी ने की बैठक.

सिविल सर्जन को दिया गया आदेश
चिकित्सक और कर्मियों की उपस्थिति का संघन अनुश्रवण सिविल सर्जन को करने का आदेश दिया गया. इस बैठक में जिलाधिकारी ने सख्ती बरतते हुए निर्देश दिया कि अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने वाली आसा, एएनएम और अन्य चिकित्साकर्मियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने पर एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा.

प्रशिक्षित कर्मी को रखने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल में अवांछित तत्वों की पहचान करके उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इससे सदर अस्पताल का माहौल और कार्यकलाप स्वच्छ और पारदर्शी हो सकेगा. सदर अस्पताल के MAY I HELP YOU काउंटर पर प्रशिक्षित कर्मी को रखने का निर्देश दिया गया, जिससे आगन्तुक मरीजों को सुविधा मिल सके.

दवा को लेकर निर्देश जारी
स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक चिकित्सा के क्रम में रोगियों को उपलब्ध दवा को जरूर लिखेंगे. यदि जो दवा स्टॉक में उपलब्ध नहीं हो, उसका उल्लेख पर्चे में लिखते हुए दवा का नाम जरूर लिखेंगे. स्वास्थ्य केन्द्रों के दवाखानों में रखे दवाओं को एलसीडी के माध्यम से भी आमजनों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. पलस पोलियो अभियान में काम करने वाले आशा और एएनएम को आवंटन प्राप्त होने के बावजूद मानदेय नहीं देने वाले प्रभारी चिकित्सको का वेतन अगले आदेष तक स्थगित रखने का आदेश दिया गया.

कई पदाधिकारी रहे उपस्थित
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सप्ताह में दो दिन नियमित टीकाकरण की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक आशाकर्मी के कार्यकलापों का सघन अनुश्रवण जिला स्तर पर किया जाएगा. लापरवाह आशा के उपर अनुशासनिक कार्रवाई करने का संकेत दिया गया. इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सकगण और संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित रहें.

बक्सर: जिले में स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को आम जनता के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर तत्पर रहना चाहिए.

कार्य में सुधार लाने का निर्देश
इस बैठक में जिलाधिकारी ने वर्तमान स्थिति को असंतोषजनक बताते हुए इसमें व्यापक सुधार की आवश्यकता बताई. इस दौरान उन्होंने कार्य संस्कृति में सुधार लाने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साकर्मियों को ससमय संबंधित अस्पतालों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. इसके साथ ही साथ सभी चिकित्सकों को अपने अधीनस्थ चिकित्साकर्मी, आशा, एएनएम को भी समय पर उपस्थित रहने और अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा गया.

जिलाधिकारी ने की बैठक.
जिलाधिकारी ने की बैठक.

सिविल सर्जन को दिया गया आदेश
चिकित्सक और कर्मियों की उपस्थिति का संघन अनुश्रवण सिविल सर्जन को करने का आदेश दिया गया. इस बैठक में जिलाधिकारी ने सख्ती बरतते हुए निर्देश दिया कि अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने वाली आसा, एएनएम और अन्य चिकित्साकर्मियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने पर एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा.

प्रशिक्षित कर्मी को रखने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल में अवांछित तत्वों की पहचान करके उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इससे सदर अस्पताल का माहौल और कार्यकलाप स्वच्छ और पारदर्शी हो सकेगा. सदर अस्पताल के MAY I HELP YOU काउंटर पर प्रशिक्षित कर्मी को रखने का निर्देश दिया गया, जिससे आगन्तुक मरीजों को सुविधा मिल सके.

दवा को लेकर निर्देश जारी
स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक चिकित्सा के क्रम में रोगियों को उपलब्ध दवा को जरूर लिखेंगे. यदि जो दवा स्टॉक में उपलब्ध नहीं हो, उसका उल्लेख पर्चे में लिखते हुए दवा का नाम जरूर लिखेंगे. स्वास्थ्य केन्द्रों के दवाखानों में रखे दवाओं को एलसीडी के माध्यम से भी आमजनों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. पलस पोलियो अभियान में काम करने वाले आशा और एएनएम को आवंटन प्राप्त होने के बावजूद मानदेय नहीं देने वाले प्रभारी चिकित्सको का वेतन अगले आदेष तक स्थगित रखने का आदेश दिया गया.

कई पदाधिकारी रहे उपस्थित
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सप्ताह में दो दिन नियमित टीकाकरण की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक आशाकर्मी के कार्यकलापों का सघन अनुश्रवण जिला स्तर पर किया जाएगा. लापरवाह आशा के उपर अनुशासनिक कार्रवाई करने का संकेत दिया गया. इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सकगण और संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित रहें.

Last Updated : Dec 22, 2020, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.