बक्सर: जिले में दीपावली बीतने के साथ नगर निगम छठ घाटों की सफाई में जुट गई है. घाटों पर फैले गंदगी और कूड़े में तब्दील शहर को स्वच्छ करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से रोड मैप तैयार कर लिया गया है. बताया जाता है पर्व को लेकर पूरे शहर में लाइट लगाई जाएगी. वहीं, छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएगें.
बारकेडिंग का काम शुरू
सदर एसडीएम के के उपाध्याय ने बताया कि आज से घाटों की सफाई करने के साथ ही गंगा किनारे घाटों की बैरिकेडिंग का काम शुरू हो किया जाएगा. दीपावली के छुटी होने के कारण शहर में थोड़ा बहुत जो गंदगी है, उसे साफ करा दिया जाएगा साथ ही जिन घाटों पर दलदल होगा या बालू रखने की जरूरत होगी, वैसे घाटों को ठीक करने के लिए बोरे में बालू भरकर तैयार किया जा रहा है. ताकि पूजा के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो.
34 घाटों को किया चिन्हित
बता दें कि जिले के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गंगा किनारे कुल 34 घाटों को चिन्हित किया गया है. जहां छठ व्रती डूबते और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दे चार दिवसीय व्रत को सम्पन्न करेंगे. वहीं जिला प्रशासन सुरक्षा को पूरी तरह से तैयार है.