बक्सर: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. एक दिन में 101 संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना प्रमंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक की गई.
ये भी पढ़ें...धार्मिक स्थलों में नो एंट्री, 18 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद, गाइडलाइन का हुआ उल्लंघन तो होगी कार्रवाई
सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक
इस बैठक के दौरान पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने, अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच स्टेशन पर किए जाने की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने, संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में सारी सुविधाएं देने और चैती छठ एवं राम नवमी के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही कहा गया कि राज्य सरकार के द्वारा सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी गयी है.
ये भी पढ़ें...मोतिहारी: प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक, कोरोना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा
'12 अप्रैल को सिर्फ 1 दिन में जिले में 101 कोविड-19 से संक्रमित मरीज मिले. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 297 पहुंच गई है. अब तक 37 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में संक्रमित पाए गए मरीजो के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने तलाश शुरू कर दिया है'. -अमन समीर, जिला पदाधिकारी