ETV Bharat / state

बक्सर: मछली मारने को लेकर दो पक्षों ने जमकर काटा बवाल, चौसा मुख्यमार्ग को किया जाम

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 6:39 AM IST

मामला बढ़ता देख अंचलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार नगर थाना प्रभारी राहुल कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की. जिसके बाद विवाद को शांत कराया गया.

जाम

बक्सर: जिले में बुधवार को ठोरा नदी में मछली मारने को लेकर मछुआरों में विवाद हो गया. जिसके बाद मछुआरों ने चौसा मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. इस कारण कई घंटों तक आवागमन बाधित हो गया. आवागमन बाधित होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

buxar
जाम हटाती पुलिस

क्या है मामला?
दरअसल, बाढ़ आने के कारण ठोरा नदी में बहुत सारी मछलियां आई है. प्रशासन ने यह तय किया था की इस नदी के आसपास के सभी गांव के लोग मछली मार सकते हैं. वहीं, यहां ऊपरी हिस्सा में जरिगावा गांव है. जिसपर पहले पक्ष ने आरोप लगाया है कि वहां के लोगों ने पूरी नदी को ब्लॉक कर दिया है. जिससे निचले हिस्से में जितने गांव है, वहां के मछुवारों को मछली नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ.

अंचलाधिकारी ने छुड़ाया जाम
मामला बढ़ता देख अंचलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार नगर थाना प्रभारी राहुल कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की. जिसके बाद विवाद को शांत कराया गया.

पेश है रिपोर्ट

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी?
सड़क जाम छुड़ाने पहुचे अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों के लिए बाढ़ मुसीबत बना हुआ था. वही लोग अब बाढ़ में आई मछली मारने के लिए आपस मे उलझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर करवाई की जा रही है और जाम हटा दिया गया है.

बक्सर: जिले में बुधवार को ठोरा नदी में मछली मारने को लेकर मछुआरों में विवाद हो गया. जिसके बाद मछुआरों ने चौसा मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. इस कारण कई घंटों तक आवागमन बाधित हो गया. आवागमन बाधित होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

buxar
जाम हटाती पुलिस

क्या है मामला?
दरअसल, बाढ़ आने के कारण ठोरा नदी में बहुत सारी मछलियां आई है. प्रशासन ने यह तय किया था की इस नदी के आसपास के सभी गांव के लोग मछली मार सकते हैं. वहीं, यहां ऊपरी हिस्सा में जरिगावा गांव है. जिसपर पहले पक्ष ने आरोप लगाया है कि वहां के लोगों ने पूरी नदी को ब्लॉक कर दिया है. जिससे निचले हिस्से में जितने गांव है, वहां के मछुवारों को मछली नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ.

अंचलाधिकारी ने छुड़ाया जाम
मामला बढ़ता देख अंचलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार नगर थाना प्रभारी राहुल कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की. जिसके बाद विवाद को शांत कराया गया.

पेश है रिपोर्ट

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी?
सड़क जाम छुड़ाने पहुचे अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों के लिए बाढ़ मुसीबत बना हुआ था. वही लोग अब बाढ़ में आई मछली मारने के लिए आपस मे उलझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर करवाई की जा रही है और जाम हटा दिया गया है.

Intro:ठोरा नदी में मछली मारने के विवाद में दो गांव के मछुवारों के बीच तनातनी,एक गांव के मछुवारों ने बक्सर चौसा मुख्यमार्ग को किया घण्टो जाम, मौके पर पहुचे अंचलाधिकारी एवं नगर थाना प्रभारी के आश्वाशन के बाद लोगो ने हटाया जाम।


Body:बक्सर के ठोरा नदी में मछली मारने के विवाद में दो गांव के बीच तनाव उतपन्न हो गया एक गांव के नाराज लोगो ने,चौसा बक्सर मुख्यमार्ग को घण्टो जाम कर दिया,दो गांव के बीच बढ़ी तनातनी को देखते हुए बक्सर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह,एवं नगर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने मौके पर पहुचकर लोगो को समझा बुझाकर जाम छुड़ाया,वही सड़क पर जाम करने वाले गांव के लोगो ने बताया कि बाढ़ के कारण ठोरा नदी में बहुत सारी मछलियां आई है,प्रशासन के द्वारा यह तय किया गया था ,की इस नदी के आस पास के सभी गांव के लोग जाल से मछली मरेंगे,लेकिन जो नदी के ऊपरी हिस्सा में जरिगावा गांव है,वहां के लोगो ने पूरी नदी को हो ब्लॉक कर दिया है,जिसके कारण निचले हिस्से में जितने गांव है,वहां के मछुवारों को मछली मारने के लिए नही मिल रहा है।

byte ग्रामीण

वही सड़क जाम छुड़ाने पहुचे अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगो के लिए बाढ़ मुशीबत बना हुआ था,वही लोग अब बाढ़ में आई मछली मारने के लिए आपस मे उलझ रहे है,दोनों पक्ष के लोगो को बुलाकर नियम संवत करवाई की जा रही है,जाम छुड़वा दिया गया है।


Conclusion:गौरतलब है,की बाढ़ की पानी मे जहां किसानों की सैकड़ो एकड़ फशल बर्बाद हो गई है,वही इस बाढ़ की पानी मे बड़ी संख्या में आई मछलियों को देख मछुवारों के चेहरा खिल गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.