बक्सर: जिले के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार 17 मई को इटाढ़ी प्रखंड का रहने वाला ये व्यक्ति बक्सर आया था. जिसके बाद बक्सर प्रशासन के अधिकारियों ने उसे एक हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन में रखा था. तबीयत खराब होने की शिकायत मिलने के बाद उसे बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई है.
पूरे जिले में हड़कंप
सदर अस्पताल में कोरोना संदिग्ध की मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. डीएम के निर्देश पर एसडीएम के.के उपाध्याय और डीएसपी सतीश कुमार ने पूरी सावधानी के साथ मृतक का अंतिम संस्कार करवा दिया है.
परिजन को रखा गया दूर
बक्सर चरित्र वन में स्थित श्मशान घाट पर पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार करवाया गया. इस दौरान मृतक के परिजन भी वहां थे. जिनको शव से दूर रखा गया था. सभी कार्य प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी देख-रेख में करवाया.
17 मई को आया था बक्सर
इस मामले पर डीएम अमन समीर ने बताया कि एनसीआर से ये यह व्यक्ति 17 मई को आया था. जिसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई है. हालांकि उस व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है या नहीं, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. पिछले तीन महीन से यह व्यक्ति बीमार चल रहा था.