बक्सर: बिहार के बक्सर में औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक अज्ञात युवक की लाश (Dead Body of Youth in Buxar) बरामद की गई है. युवक के सिर पर पट्टी बंधी हुई है, दूसरी तरफ यूरिन की नली और बैग भी उसके शव के साथ ही है. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि युवक का कहीं इलाज चल रहा था. मौत होने के बाद पकड़े जाने के डर से या पुलिस को देखकर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. स्थानीय लोगों ने जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-Buxar Crime News: बक्सर में युवक की हत्या, सरस्वती पूजा पंडाल में मारी गोली
हाथ पर अंग्रेजी में लिखा है सुरेश: थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि युवक ने हाथ पर गोदना गोदा हुआ, उससे भी उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार दलसागर गांव के पास सड़क के किनारे एक युवक की लाश पड़ी हुई थी. युवक ने जींस और टीशर्ट पहन रखा है. साथ ही उसके सिर पर पट्टी और कैथेटर आदि लगाया गया है. उसके हाथ पर गोदना गोदकर अंग्रेजी में सुरेश लिखा गया है और उसकी उम्र तकरीबन 25 वर्ष बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: औद्योगिक थाना प्रभारी ने बताया कि बक्सर से पटना आने वाली फॉरलेन के किनारे युवक का शव फेंका हुआ है. ऐसा लग रहा है कि कहीं उसका इलाज चल रहा होगा और उसकी मौत हो जाने के बाद उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. हर बिंदु पर जांच चल रही है. गौरतलब है कि जिले में 8 मार्च को जिस तरह से अपराधियो ने खून की होली खेली है. उससे लोग सहम गए है. 4 घण्टे के अंतराल में चाचा भतीजा समेत तीन लोगों को गोली मारे जाने की घटना के बाद विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. आलम यह है कि पुलिस अभी एक मामले का उद्भेदन भी नहीं कर पा रही है तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे रहे है.
"बक्सर से पटना आने वाली फॉरलेन के किनारे युवक का शव फेंका हुआ है. ऐसा लग रहा है कि कहीं उसका इलाज चल रहा होगा और उसकी मौत हो जाने के बाद उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. हर बिंदु पर जांच चल रही है."- मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, औद्योगिक थाना