बक्सरः बिहार के बक्सर के युवक की गुजरात में मौत हो गई थी. सोमवार का युवक का शव गांव पहुंचा, इसके बाद घर में मातम पसर गया. घटना जिले के मंगराव पंचायत के मल्हीपुर मिल्की गांव की है. कुंदन गोस्वामी (24) की गुजरात के बड़ोदरा में स्थित एक कंपनी में काम करता था. इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई. जिसका शव आज दोपहर में तीन दिन बाद गांव में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों की चीत्कार से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Fire In DMCH: मेडिसिन विभाग में लगी आग पर पाया गया काबू, अस्पताल में अफरा तफरी
करंट लगने से हो गई थी मौतः जानकारी के अनुसार परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर करने के लिए कुंदन पिछले एक वर्ष से गुजरात के बड़ोदरा में रहकर इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड कंपनी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर काम कर रहा था. काम करने के दौरान ही गुरुवार की शाम करंट लगने से इसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद इसकी सूचना कंपनी के तरफ से परिजनों को दी गयी, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
17 लाख की मुआवजा देने को कम्पनी तैयारः बक्सर निवासी गुजरात के प्रतिष्ठित उद्योगपति मिथिलेश पाठक के हस्तक्षेप के बाद, एसोसिएशन के दबाव में, कई राउंड की बैठक होने के बाद कम्पनी ने मुआवजे के तौर पर 17 लाख रुपए देने को तैयार हुआ है. संगठन के लोगों ने एग्रीमेंट कराकर 20 दिन के अंदर भुगतान करने की बात कही. जिसमें ₹ 50 हजार अतिरिक्त डेड बॉडी को घर पहुंचाने के लिए कंपनी के तरफ से दी गयी. मिलने वाली 17 लाख की अनुदान राशि में से एग्रीमेंट के अनुसार मृतक की पत्नी मनीषा देवी को 40% , एक वर्षीय बच्ची सुप्रिया की परवरिश के लिए 40% एवं 20% मृतक के माता-पिता को दी जाएगी.