बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र से बरामद युवती की अधजला शव मिलने का मामला अबतक अबूझ पहेली बना हुआ है. पुलिस को जांच आगे बढ़ाने के लिए कोई आधार नहीं मिल रहा है. पटना से जांच के लिए बक्सर आई फॉरेंसिक टीम भी अबतक खाली हाथ है. वहीं, पुलिस अपने स्तर से सबूतों की तलाश में जुटी है.
शव का नहीं हुआ शिनाख्त
मिली जानकारी के अनुसार कुकुढ़ा में अपराधियों ने नृशंसता की चरम सीमा को पार कर युवती की हत्या की है. तीन दिसंबर को कुकुढ़ा बधार से अधजली युवती का शव मिलने के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. आलम यह रहा कि जिले में लगातर राजनीतिक पार्टी और सामाजिक संगठनों के लोग विरोध प्रदर्शन करते रहे. वहीं, मामले की गंभीरता देखते हुए शाहाबाद डीआईजी राकेश राठी ने भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया. इसके बाद भी घटना से जुड़ी एक भी कड़ी पुलिस सुलझा नहीं पाई है.
शव का किया गया अंतिम संस्कार
इधर, पहचान नहीं होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया. इतने में पुलिस अधीक्षक का संदेश आया और शव को फिर से शवगृह लाया गया.