बक्सरः बिहार के बक्सर में साइबर ठगी (Cyber fraud in buxar) का मामला सामने आया है. इस बार एक न्यायिक कर्मी को शिकार बनाया गया है, जिसके खाते से करीब 80 हजार रुपए की निकासी कर ली गई. ठग ने एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर दो बैंक खातों से 80 हजार रुपए से ज्यादा उड़ा लिए. मामले में पीड़ित न्यायिक कर्मी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर अपराधियों को पकड़ने की गुहार लगाई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Kaimur News: कैमूर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, 6 मजदूर घायल.. दो गधों की मौत
बक्सर व्यवहार न्यायालय में पेशकार है पीड़ितः पीड़ित की पहचान मनोज कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो जिले के गजाधरगंज मोहल्ला निवासी हैं. मनोज व्यवहार न्यायालय में पेशेकार हैं. 23 मार्च को उनके एकाउंट से 1499 रुपये कटने का मैसेज आया., जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के नाम पर पैसा कटने की जानकारी थी. उन्होंने कस्टमर कंपनी का नंबर गुगल से निकाल कर फोन किया. कस्टमर केयर से बात कर रहे ठग ने शॉपिंग के बारे में जानकारी ली, जिसपर उन्होंने कोई शॉपिंग नहीं करने की बात कही. ठग ने कहा कि रुपए वापस के लिए कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
80 हजार की कर ली निकासीः मनोज के खाते से पहले से 1499 रुपए निकाला जा चुका था. जिसे वापस पाने के लिए उन्होंने ठग के बताई गई प्रक्रिया को पूरी करने लगे. अपनी सारी जाकनरी उसे दे दी. इसके बाद ठग ने कई बार में खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए. रुपए निकलने का मैसेज आया तो ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई है. नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा है कि शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.
"1499 रुपए कटने का मैसेज आया था, जिसमें ऑन लाइन कंपनी की जानकारी दी गई थी. पर मैंने कोई शॉपिंग नहीं की थी. इसकी जानकारी लेने के लिए कस्टमर को गुगल से नंबर निकालकर फोन किया तो सारी जानकारी मांगी गई. इसके बाद मेरे खाते से कई बार में 80 हजार रुपए की निकासी कर ली." -मनोज शर्मा, पीड़ित