ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, बर्बाद हो रही रवि फसल

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 2:17 PM IST

बारिश के साथ चल रही तेज हवाएं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रही है. खरीफ की फसलों में नुकसान के बाद किसानों को रवि फसलों से ही अच्छी पैदावार की उम्मीद थी.

अच्छी पैदावार की थी उम्मीद

बक्सरः एक तरफ दिसबंर माह में बारिश नहीं होने के कारण जहां खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. वहीं अब रवि फसलों पर भी प्रकृति की मार पड़ रही है. बदलते मौसम से तेज हवा और रूक-रूक कर हो रही बारिश ने रवि की फसलों को चौपट कर दिया.

bad weather
खराब फसल

बक्सर जिला में देर रात से ही बूंदाबांदी हो रही है. बारिश के साथ चल रही तेज हवाएं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रही है. खरीफ की फसलों में नुकसान के बाद किसानों को रवि फसलों से ही अच्छी पैदावार की उम्मीद थी.

बारिश ने बढ़ाई मुश्किल

किसानों का कहना है कि खरीफ फसल के मौसम में जब बारिश की जरूरत थी तब बारिश नहीं हुई, और धान की फसलें सूख गई. हमने सोचा था कि रवि फसल से इसकी भरपाई हो जाएगी, लेकिन अब रवि फसल भी बर्बाद हो रही है. जहां अब फसलों के कटाई का समय नजदीक था, वहां अब प्रकृति की मार किसानों की उम्मीद पर पानी फेर रही है.

बक्सरः एक तरफ दिसबंर माह में बारिश नहीं होने के कारण जहां खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. वहीं अब रवि फसलों पर भी प्रकृति की मार पड़ रही है. बदलते मौसम से तेज हवा और रूक-रूक कर हो रही बारिश ने रवि की फसलों को चौपट कर दिया.

bad weather
खराब फसल

बक्सर जिला में देर रात से ही बूंदाबांदी हो रही है. बारिश के साथ चल रही तेज हवाएं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रही है. खरीफ की फसलों में नुकसान के बाद किसानों को रवि फसलों से ही अच्छी पैदावार की उम्मीद थी.

बारिश ने बढ़ाई मुश्किल

किसानों का कहना है कि खरीफ फसल के मौसम में जब बारिश की जरूरत थी तब बारिश नहीं हुई, और धान की फसलें सूख गई. हमने सोचा था कि रवि फसल से इसकी भरपाई हो जाएगी, लेकिन अब रवि फसल भी बर्बाद हो रही है. जहां अब फसलों के कटाई का समय नजदीक था, वहां अब प्रकृति की मार किसानों की उम्मीद पर पानी फेर रही है.

Intro:बक्सर/ऐंकर- बक्सर जिला में तेज हवा एवं रुक रुक कर हो रहे बारिश से किसान बेहाल ,रवि फसल के हो रहे नुकसानी से जिला के किसान है परेशान।


Body:बक्सर जिला में जुलाई महीना से लेकर दिसंबर माह तक बारिश नहीं होने के कारण जहां खरीफ की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई, , उसके बाद कुदरत का कहर एक बार फिर रवि फसल पर देखने को मिल रहा है । जी हां बक्सर जिला में देर रात से ही रुक रुक कर हो रहे बारिश एवं तेज हवा के कारण रवि की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कुदरत के इस अजूबे खेल को लेकर जिला के किसानों ने बताया कि ,खरीफ फसल के मौसम में जब बारिश की जरूरत थी तब बारिश नहीं हुई ,और धान की फसलें सुख गई ,लेकिन किसानों को यही उम्मीद था कि रवि की फसलें ठीक हो जाएगी तो किसान संभल जाएंगे । लेकिन लगातार जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश से ऐसा लग रहा है, की रवि की फशल भी बर्बाद हो जाएगा और किसान अन्न के दाने -दाने के लिए मोहताज हो जाएंगे।


byte किसान


Conclusion:हम आपको बताते चलें कि पहले हैं बक्सर जिला में खरीफ की फसलें सूखे की भेंट चढ़ गई है ।उसके बाद चैत महीना में रवि फसल के कटने के समय हो रहे बारिश से किसान काफी परेशान दिख रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.