बक्सर: जिले के भोजपुर ओ पी अंतर्गत प्रतापसागर चट्टी में 2 बाइक सवार अपराधियों ने मामूली विवाद को लेकर 2 सगे भाइयों को गोली मार दी. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
अपराधी बरसाने लगे गोली
घायल पिंटू केशरी ने बताया कि वो और उसका भाई कन्हैया केशरी अपने दुकान के पास बैठे हुए थे. उसी समय बाइक पर सवार दो युवक आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोली सबसे पहले छोटे भाई को लगी. जिसको देख जब पिंटू आगे बढ़ा तो युवकों ने उसे भी गोली चला दी.
पैसे को लेकर हुई बहस
बता दें कि दोनों भाई दुकानदार हैं. जिनकी कपड़ा, चाय और पान की दुकानें है. घायल पिंटू केशरी ने बताया कि जिन लोगों ने उसे और उसके भाई को गोली मारी है, उनसे उनकी एक दिन पहले पैसे को लेकर बहस हुई थी. जिसको लेकर दोनों युवकों ने दोनों भाइयों पर गोली चला दी. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.