बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार में रविवार को हुए गोलीबारी मामले में पुलिस को सफलता मिली है. गोलीकांड के दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों में से पुलिस ने एक अपराधी बिट्टू को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस के पूछताछ में अपराधी ने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं. जिसके आधार पर अन्य 4 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : दरभंगा-रोहतास-भोजपुर में फायरिंग, दो की मौत, चार घायल
2 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
दिनदहाड़े दहशत फैलाने के लिए इस गोलीबारी की घटना में शामिल 2 अपराधी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी कांड में पुलिस को सफलता मिल गई है. बाकी विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जाएगी. साथ ये भी कहा कि किसी भी सूरत में अपराध एवं अपराधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: खगड़िया हादसा: अब तक निकाले गए 6 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने जताया शोक
सीटीटीवी फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी
आपको बता दें कि बीते रविवार को बाइक सवार 3 अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार में दहशत फैलाने के लिए रमेश केशरी के बन्द दुकान के गेट पर 7 राउंड फायरिंग की थी. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार सिंह ने, सीसीटीवी में कैद तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश जारी किया था.
'किसी भी सूरत में अपराध एवं अपराधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी बक्सर पुलिस, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी. होली एवं पंचायत चुनाव को लेकर चौकीदार से थानेदार तक कोै सख्त हिदायत दी गई है'.- नीरज कुमार सिंह, एसपी