बक्सर: बिहार के बक्सर में पुलिस ने 40 कार्टन शराब के साथ उत्तर प्रदेश के दो पत्रकार को राजपुर थाना क्षेत्र से दबोचा है. दोनों स्कार्पियों में शराब भरकर बिहार डिलीवरी करने जा रहे थे. तभी पुलिस ने दोनों को दबोचा. पहले तो दोनों पत्रकार बता कर पुलिस पर धौंस जमाने दिखाने की कोशिश की. जब वाहन की जांच की गई तो शराब की खेप बरामद की गई.
ये भी पढ़ें: Buxar News: लग्जरी कार से 4 लाख रुपए की शराब बरामद, यूपी से बिहार में होती है तस्करी
बक्सर में दो पत्रकार गिरफ्तार: घटना के संबंध में राजपुर थाना प्रभारी राजेश मालाकार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रेस लिखा गाड़ी लेकर दो पत्रकार बक्सर में शराब की डिलीवरी देने जा रहे हैं. पुलिस फौरन कार्रवाई करते हुए उन्हें राजपुर थाना क्षेत्र के तिलकरा गांव के शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. वाहन की जांच की गई तो स्कार्पियो में 40 कार्टन शराब थी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची.
शराब डिलीवरी करने यूपी से जा रहे थे बिहार: बताया जाता है कि पुलिस गिरफ्त में आये दोनों पत्रकार उतरप्रदेश के जमनिया के हैं. पुलिस उसके पास से एक स्कार्पियो और प्रेस का स्टीकर लगा बुलेट बाइक को भी जब्त कर थाने लायी है. थाने में जब वाहन की फिर से जांच की गई तो न्यूज माइक, 83 हजार नकद रुपये और आईकार्ड और बरामद किये गये. पत्रकारों की पहचान बरामद आईकार्ड से की गई. जिसपर सूर्य प्रताप सिंह और सत्य प्रकाश सिंह लिखा हुआ है.
"गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उतर प्रदेश के दो पत्रकार को 40 कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बुलेट बाइक पर प्रेस का स्टिकर लगा हुआ है. उनके पास से आईकार्ड, 83 हजार नकद, एक स्कार्पियो, माइक आईडी और बुलेट बाइक को जब्त किया गया है." - राजेश मालाकर,राजपुर थाना प्रभारी