बक्सर: बिहार के बक्सर में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. संदेहास्पद हालत में विवाहिता का शव उसके बेडरूम से मिला है. घटना कोरान सराय थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की है. मृतका के पिता ने दहेज में बाइक नहीं देने पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा है. हालांकि अभी तक मृतका के परिजनों की तरफ से थाने में लिखित आवेदन नहीं दी गई है. घटना के बाद ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Buxar Crime : दहेज में सोफा नहीं मिला तो नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या! ससुरालवाले घर छोड़कर फरार
"लोगों से मिली सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तो शव बेड पर पड़ा हुआ था. शव को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अभी मायके वालों की तरफ से लिखित कोई आवेदन नहीं मिला है." -अभय कुमार, थानाध्यक्ष, कोरान सराय
बक्सर में दहेज के लिए हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि नावानगर थाना क्षेत्र के अमृत राय के डेरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह की 21 वर्षीय बेटी नीतू कुमारी की शादी पांच माह पूर्व ही हुई थी. उसकी शादी बैरिया गांव के सत्येंद्र कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के साथ हिन्दू-रीति-रिवाज के साथ बड़े ही धूम-धाम से हुई थी. विवाहिता के पिता उपेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक की मांग को लेकर बेटी को काफी दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था.
ससुराल वाले घर छोड़कर फरार: अमृत राय ने बताया कि शादी के वक्त अपनी हैसियत के अनुसार दामाद को फ्रिज, कूलर, टीवी, गहने व अन्य उपहार तो दिए थे, लेकिन अभी बाइक देने की हैसियत नहीं थी. इस बात को लेकर बेटी के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. बुधवार को सूचना मिली की बेटी ने आत्महत्या कर ली है. आनन-फानन में जब वहां पहुंचे तो उसका शव बेड पर पड़ा हुआ था. ससुराल वाले घर से भाग गये थे.
ये भी पढ़ें: Buxar Crime: शादी के 40 दिन बाद दुल्हन की हत्या! ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप
ये भी पढ़ें: Buxar News: शादी के महज 25 दिन के बाद दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, जमीन के अंदर से निकला शव