ETV Bharat / state

Buxar Bank Loot : बक्सर में 19 लाख की बैंक डकैती, CCTV में हथियारों से लैस दिखे बदमाश - बक्सर एसपी मनीष कुमार

बक्सर में पीएनबी में 19 लाख की लूट की खबर आ रही है. सात की संख्या में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक और एसडीपीओ समेत तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

बक्सर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट
बक्सर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 1:13 PM IST

बक्सर में 19 लाख की बैंक डकैती

बक्सर: बिहार के बक्सर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट हुई है. जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंघनपुर गांव में शाम के तकरीबन 4:00 बजे दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक से लगभग 19 लाख रुपये की राशि लूटकर आराम से फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बक्सर एसपी मनीष कुमार, डुमराव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और सिमरी थाना प्रभारी अमन कुमार ने दलबल के साथ बड़का सिंघनपुरा स्थित बैंक में पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो की संख्या सात बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बक्सरः बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े साढ़े चार लाख की लूट

बक्सर में 19 लाख की बैंक डकैती : जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का सिंहनपुरा में स्थित पीएनबी बैंक से 19 लाख की हुई डकैती की जांच करने पहुंचे एसपी मनीष कुमार ने बताया कि करीब 19 लाख रुपये की बैंक से लूट हुई है. उन्होंने कहा कि अपराधियो की संख्या 6-7 थी. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"लगभग 19 लाख रुपये की बैंक से लूट हुई है. अपराधियो की संख्या 6-7 बताई जा रही है. इस घटना से डेढ़ घण्टे पहले ही स्थानीय पुलिस ने बैंक में पहुंचकर जांच पड़ताल की थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है" - मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

क्या कहा एसडीपीओ ने?: उधर घटना की पुष्टि करते हुए डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि पीएनबी बैंक में लूट की घटना हुई है. अनुमानतः राशि 18-19 लाख की जानकारी आ रही है. मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही वास्तविक स्थिति की जानकारी हो पाएगी कि आखिर कितनी राशि की लूट हुई है. वहीं बक्सर पुलिस कप्तान मनीष कुमार के नंबर पर जब फोन किया गया तो उधर से जानकारी दी गई कि मामले की जांच चल रही है, अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है.

"18-19 लाख की लूट जानकारी मिली है. अभी हमलोग छानबीन कर रहे हैं. सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो की संख्या सात बताई जा रही है. जो भी जानकारी होगी, मीडिया को भी अवगत कराया जाएगा"- अफाख अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव

बक्सर में लूटपाट की घटना बढ़ी: आपको बताएं कि डुमरांव अनुमंडल में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. हाल ही में सीएसपी संचालक से भी लूट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि सीएसपी संचालक के पैर में गोली लगी थी. पुलिस ने अभी इस मामले का खुलासा किया ही था कि अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया.

बक्सर में 19 लाख की बैंक डकैती

बक्सर: बिहार के बक्सर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट हुई है. जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंघनपुर गांव में शाम के तकरीबन 4:00 बजे दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक से लगभग 19 लाख रुपये की राशि लूटकर आराम से फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बक्सर एसपी मनीष कुमार, डुमराव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और सिमरी थाना प्रभारी अमन कुमार ने दलबल के साथ बड़का सिंघनपुरा स्थित बैंक में पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो की संख्या सात बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बक्सरः बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े साढ़े चार लाख की लूट

बक्सर में 19 लाख की बैंक डकैती : जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का सिंहनपुरा में स्थित पीएनबी बैंक से 19 लाख की हुई डकैती की जांच करने पहुंचे एसपी मनीष कुमार ने बताया कि करीब 19 लाख रुपये की बैंक से लूट हुई है. उन्होंने कहा कि अपराधियो की संख्या 6-7 थी. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"लगभग 19 लाख रुपये की बैंक से लूट हुई है. अपराधियो की संख्या 6-7 बताई जा रही है. इस घटना से डेढ़ घण्टे पहले ही स्थानीय पुलिस ने बैंक में पहुंचकर जांच पड़ताल की थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है" - मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

क्या कहा एसडीपीओ ने?: उधर घटना की पुष्टि करते हुए डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि पीएनबी बैंक में लूट की घटना हुई है. अनुमानतः राशि 18-19 लाख की जानकारी आ रही है. मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही वास्तविक स्थिति की जानकारी हो पाएगी कि आखिर कितनी राशि की लूट हुई है. वहीं बक्सर पुलिस कप्तान मनीष कुमार के नंबर पर जब फोन किया गया तो उधर से जानकारी दी गई कि मामले की जांच चल रही है, अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है.

"18-19 लाख की लूट जानकारी मिली है. अभी हमलोग छानबीन कर रहे हैं. सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो की संख्या सात बताई जा रही है. जो भी जानकारी होगी, मीडिया को भी अवगत कराया जाएगा"- अफाख अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव

बक्सर में लूटपाट की घटना बढ़ी: आपको बताएं कि डुमरांव अनुमंडल में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. हाल ही में सीएसपी संचालक से भी लूट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि सीएसपी संचालक के पैर में गोली लगी थी. पुलिस ने अभी इस मामले का खुलासा किया ही था कि अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया.

Last Updated : Sep 21, 2023, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.