ETV Bharat / state

बक्सर में 4 फर्जी सीआईडी अधिकारी गिरफ्तार, छोड़ने के लिए पैरवी में जुटे सफेदपोश - Buxar News

Buxar Fake CID Officers Arrested: बक्सर में 4 फर्जी सीआईडी अधिकारी की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी के बाद से ही सफेदपोश आरोपियों को छोड़ने का पैरवी में जुट गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में फर्जी सीआईडी अधिकारी का भंडाफोड़
बक्सर में फर्जी सीआईडी अधिकारी का भंडाफोड़
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 10:50 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में फर्जी सीआईडी अधिकारी का भंडाफोड़ (Buxar Fake CID Officer In Buxar) हुआ है. पुलिस ने ऐसे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर गुंडागर्दी कर रहे थे. यह कार्रवाई डुमराव एसडीपीओ ने की. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कई सफेजपोश आरोपियों को छुड़ाने की पैरवी में लग गए हैं. हालांकि पुलिस ने ऐसे सफेदपोश के नामों का खुलासा नहीं किया है.

गश्ती के दौरान कार्रवाईः डुमराव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वह गश्ती पर निकले थे. ब्लॉक कार्यालय के समीप सफेद रंग की स्कार्पियों पर सीआईडी का बोर्ड लगाकर घूम रहे चार लोगों पर नजर पड़ी. एसडीपीओ ने उस स्कॉर्पियो का पीछा कर रोका. पहले तो गाड़ी में सवार चारों फर्जी अधिकारियों ने पुलिस पर अपना धौंस दिखाने लगा, लेकिन पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर लिया.

माफियाओं से कनेक्शनः गाड़ी की तलासी लेने पर एक रायफल, सात जिंदा कारतूस, गंडासा बरामद किया गया है. पुलिस ने बरामद हथियार और स्कॉर्पियों के साथ चारों आरोपियों को थाना लाया. जैसे ही फर्जी सीआईडी अधिकारी की गिरफ्तारी की सूचना फैली, आरोपियों को छुड़ाने के लिए सफेदपोश के फोन आने शुरू हो गए. एसडीपीओ की माने तो सभी रोहतास के खनन माफिया, शराब माफिया, कोल माफियाऔर पत्थर माफिया से कनेक्शन है. पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

"गश्ती के दौरान चार फर्जी सीआईडी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. चारो स्कॉर्पियो से घूम रहा था. गाड़ी पर सीआईडी का बोर्ड भी लगा हुआ था. आरोपियों के पास से रायफल, कारतूस और गंडासा बरामद किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -अफाख अख्तर अंसारी, डुमराव एसडीपीओ

'शादी करोगी हमसे', फर्जी दारोगा ने लड़की पर बनाया शादी का दबाव, पोल खुली तो पहुंचा हवालात

Patna Crime News: सेना में बहाली के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा के युवक से की थी लाखों की ठगी

बक्सर: बिहार के बक्सर में फर्जी सीआईडी अधिकारी का भंडाफोड़ (Buxar Fake CID Officer In Buxar) हुआ है. पुलिस ने ऐसे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर गुंडागर्दी कर रहे थे. यह कार्रवाई डुमराव एसडीपीओ ने की. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कई सफेजपोश आरोपियों को छुड़ाने की पैरवी में लग गए हैं. हालांकि पुलिस ने ऐसे सफेदपोश के नामों का खुलासा नहीं किया है.

गश्ती के दौरान कार्रवाईः डुमराव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वह गश्ती पर निकले थे. ब्लॉक कार्यालय के समीप सफेद रंग की स्कार्पियों पर सीआईडी का बोर्ड लगाकर घूम रहे चार लोगों पर नजर पड़ी. एसडीपीओ ने उस स्कॉर्पियो का पीछा कर रोका. पहले तो गाड़ी में सवार चारों फर्जी अधिकारियों ने पुलिस पर अपना धौंस दिखाने लगा, लेकिन पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर लिया.

माफियाओं से कनेक्शनः गाड़ी की तलासी लेने पर एक रायफल, सात जिंदा कारतूस, गंडासा बरामद किया गया है. पुलिस ने बरामद हथियार और स्कॉर्पियों के साथ चारों आरोपियों को थाना लाया. जैसे ही फर्जी सीआईडी अधिकारी की गिरफ्तारी की सूचना फैली, आरोपियों को छुड़ाने के लिए सफेदपोश के फोन आने शुरू हो गए. एसडीपीओ की माने तो सभी रोहतास के खनन माफिया, शराब माफिया, कोल माफियाऔर पत्थर माफिया से कनेक्शन है. पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

"गश्ती के दौरान चार फर्जी सीआईडी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. चारो स्कॉर्पियो से घूम रहा था. गाड़ी पर सीआईडी का बोर्ड भी लगा हुआ था. आरोपियों के पास से रायफल, कारतूस और गंडासा बरामद किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -अफाख अख्तर अंसारी, डुमराव एसडीपीओ

'शादी करोगी हमसे', फर्जी दारोगा ने लड़की पर बनाया शादी का दबाव, पोल खुली तो पहुंचा हवालात

Patna Crime News: सेना में बहाली के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा के युवक से की थी लाखों की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.