बक्सरः बिहार के बक्सर में बाइक स्टैंट ठेकेदार के घर फायरिंग की गई. घटना जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की बतायी जा रही है. फायरिंग के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पीड़ित के मुताबिक 4 अपराधी आए थे और फायरिंग कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः Firing In Buxar: दो भाइयों के बीच विवाद में चली गोली, एक घायल.. दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस
स्टैंड विवाद में फायरिंगः रघुनाथपुर निवासी वाले रमेश साह, पिता स्वर्गीय जगदीश साह सरकारी बाइक स्टैंड का ठिकेदारी करते हैं. उन्होंने बताया कि स्टैंड का विवाद चल रहा है. वे अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे तभी कैथी पंचायत के मठियापुर निवासी गौतम यादव, पिता धनराज यादव अज्ञात तीन-चार लोगों के साथ आकर फायरिंग करने लगे. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई. घर के लोगों छिपकर जान बचायी.
"जिस स्टैंड को लेकर विवाद चल रहा है, उसका कागज मेरे पास है. उसके बाद भी हमें ही डराया और धमकाया जा रहा है. 19 अगस्त 2023 को उलटे पुलिस ने ही राजनितिक दवाब में आकर हमें ही थाने ले गई. जब मैंने वैध कागजात दिखाया तो पीआर बाउंड पर हमें छोड़ा गया. इधर, फिर से फायरिंग की गई है. हमलोगों ने छिपकर जान बचायी." -रमेश साह, ठिकेदार
छानबीन में जुटी पुलिसः गौरतलब है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से सटे बगेन रोड में स्थित सरकारी स्टैंड को लेकर दो ठेकेदारों के बीच पहले से ही पुराना विवाद चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि उसी स्टैंड के विवाद को लेकर डराने के लिए एक पक्ष के लोगों के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
"घटना की जानकारी मिली है. एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ पीड़ित परिवार ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -रवि कुमार, थाना प्रभारी, ब्रह्मपुर