बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराधी बेलगाम हो गए है. मुसाफिर गंज इलाके में पिछले 10 दिनों के अंदर चौथी बार अपराधियो ने गोलीबारी की है. अब शाम ढलते ही लोग घरों के दरवाजे बंद कर ले रहे हैं. बुधवार की रात में भी एक के बाद एक चार राउंड गोली चलाकर अपराधी निकल गए. जंहा से पुलिस ने कारतूस और खोखा भी बरामद किया है. अब लोग घर से निकलने में भी डर रहे हैं.
पढ़ें-Buxar Crime: खेत में काम करने जा रहे किसान को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
क्या कहते है स्थानीय लोग: मुसाफिर गंज में 30 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक अपराधियों ने चौथी बार एक ही व्यवसायी सह जनप्रतिनिधि के घर के आसपास गोलीबारी की है. जिससे पूरा मोहल्ला सहम गया है. बुधवार की रात में अज्ञात बदमाशों के द्वारा वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के घर के पास 4 राउंड फायरिंग की गई. जिनका मिठाई का कारोबार भी है. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोलीबारी करने वाला चुपचाप वहां से निकल गया. हालांकि उसका उद्देश्य क्या था यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके से इस्तेमाल किए गए कारतूस बरामद किए गए हैं.
10 दिन में चौथी बार चली गोली: मुसफिरगंज मोहल्ले के निवासी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह व्यवसायी शशि गुप्ता के घर के पास एक अज्ञात युवक के द्वारा ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की गई. गोलीबारी की आवाज सुनकर जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले युवक आराम से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मौके से तीन इस्तेमाल किए हुए तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचना दी गई और नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.
इस दिन अपराधियो ने चलाई गोली: बीते 30 अगस्त को मुसफिरगंज वाली माता काली की वार्षिक पूजा के दौरान एक अज्ञात युवक के द्वारा अप्सरा रेस्टोरेंट के पीछे वाली गली में फायरिंग की गई थी. रात्रि तकरीबन 10:45 बजे फायरिंग करने वाला युवक आराम से अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया. दूसरी घटना वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह मिठाई कारोबारी शशि गुप्ता के साथ हुई मेले में शामिल होकर जब वह अपने घर लौट रहे थे इसी बीच तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन्हें गोली मारने की कोशिश की.
"पिछले 10 दिनों से अपराधियों द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही है. शाम ढलते ही हमलोग घरों के दरवाजे बंद कर ले रहे है. अब तो यंहा व्यवसाय करना ही मौत को दावत देना है. कभी उतर प्रदेश के शूटर आकर गोली चलाकर निकल जाते है तो कभी बड़े अपराधियो के गुर्गे गोली चला रहा हैं."-शशि गुप्ता, व्यवसायी
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस अभी इन दो मामलों को लेकर जांच कर ही रही थी तब तक तीसरी घटना सामने आई है. खास बात यह है कि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पर हमले के मामले में पुलिस के हाथ एक बाइक भी लगी है. चौथी घटना को आजम उतरप्रदेश के शूटरों के द्वारा दिया गया एसपी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर गोली चलकर निकल गए.
"मुसाफिर गंज इलाके में गोलीबारी की घटना सामने आई है. मौके से इस्तेमाल किए गए कारतूस भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाला जा रहा है. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर युवक का हुलिया भी पता किया गया जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है."-दिनेश कुमार मालाकार, थानाध्यक्ष, नगर थाना