ETV Bharat / state

Buxar Crime: खेत में काम करने जा रहे किसान को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

बक्सर में युवक को गोली मारी गई है. एक ही बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं गंभीर स्थिति में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बक्सर में युवक को गोली मारी
बक्सर में युवक को गोली मारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 1:05 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में गोलीबारी हुई है. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरी गांव में रविवार की सुबह खेत में काम करने जा रहे किसान चंदन राय को अपराधियों ने गोली मार दी. वहीं गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे स्थानीय किसानों को आते देख बाइक सवार अपराधी भाग निकले. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Buxar News: नहर में महिला की सिर कटी लाश मिली, नोंच-नोंचकर खा रहे थे कुत्ते

तीन की संख्या में थे अपराधी: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी स्वर्गीय महंत राय के 45 वर्षीय पुत्र चंदन राय अपने खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नागेंद्र हाई स्कूल के पास एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने पीछे से आकर ताबड़तोड़ गोली बरसाना शुरू कर दिया. जिसमें गोली उनके बाएं हाथ में जा लगी और वह वहीं पर गिर गए.

"तीन की संख्या में अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे. जिसमें से दो ने मुंह पर गमछा बांध रखा था, जबकि एक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था. देखने पर वह उसे पहचान लेंगे"- चंदन राय, घायल युवक

क्या कहते हैं डॉक्टर?: वहीं, सदर अस्पताल में घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर श्याम बाबू रजक ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी चंदन राय नामक व्यक्ति को गोली लगी है. उन्हें बाएं हाथ में गोली लगी है. तीन-चार छर्रे अभी भी बांह में फंसे हुए हैं. हालांकि फिलहाल स्थिति सामान्य है.

थाना प्रभारी ने क्या कहा?: वहीं, इस घटना को लेकर जव राजपुर थाना प्रभारी राजेश मालाकार से बात की गई कि तो उन्होंने बताया कि अभी तक घायल के परिवार की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं अस्पताल में पहुंचे गांव के चौकीदार ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बक्सर: बिहार के बक्सर में गोलीबारी हुई है. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरी गांव में रविवार की सुबह खेत में काम करने जा रहे किसान चंदन राय को अपराधियों ने गोली मार दी. वहीं गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे स्थानीय किसानों को आते देख बाइक सवार अपराधी भाग निकले. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Buxar News: नहर में महिला की सिर कटी लाश मिली, नोंच-नोंचकर खा रहे थे कुत्ते

तीन की संख्या में थे अपराधी: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी स्वर्गीय महंत राय के 45 वर्षीय पुत्र चंदन राय अपने खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नागेंद्र हाई स्कूल के पास एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने पीछे से आकर ताबड़तोड़ गोली बरसाना शुरू कर दिया. जिसमें गोली उनके बाएं हाथ में जा लगी और वह वहीं पर गिर गए.

"तीन की संख्या में अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे. जिसमें से दो ने मुंह पर गमछा बांध रखा था, जबकि एक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था. देखने पर वह उसे पहचान लेंगे"- चंदन राय, घायल युवक

क्या कहते हैं डॉक्टर?: वहीं, सदर अस्पताल में घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर श्याम बाबू रजक ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी चंदन राय नामक व्यक्ति को गोली लगी है. उन्हें बाएं हाथ में गोली लगी है. तीन-चार छर्रे अभी भी बांह में फंसे हुए हैं. हालांकि फिलहाल स्थिति सामान्य है.

थाना प्रभारी ने क्या कहा?: वहीं, इस घटना को लेकर जव राजपुर थाना प्रभारी राजेश मालाकार से बात की गई कि तो उन्होंने बताया कि अभी तक घायल के परिवार की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं अस्पताल में पहुंचे गांव के चौकीदार ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.