बक्सर: बिहार में बक्सर जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए राजपुर थाना में गुंडा परेड (goonda parade in buxar) कराया गया. सदर एसडीपीओ गोरख राम के नेतृत्व में अपराधियों का गुंडा परेड कराया गया. इस दौरान जमानत पर जेल से बाहर आए बदमाशों को पुलिस ने जमकर क्लास लगायी. एसडीपीओ ने आचरण में बदलाव कर सभ्य नागरिक की तरह जीवन बिताने की हिदायत दी.
यह भी पढ़ेंः बिहार के बक्सर से लापता दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ बोकारो में बरामद, घर वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
सुधरने की हिदायतः राजपुर थाना में हुए गुंडा परेड की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए जेल से जमानत पर बाहर आने वाले तमाम छोटे बड़े अपराधियों को का परेड कराया गया है. हिदायत दी गई है कि वह अपने आचरण में बदलाव कर एक सभ्य नागरिक की तरह जीवन बिताएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस सुधरने का मौका देगी.
"जेल से जमानत पर छूटने वाले हत्या, लूट, डकैती और शराब तस्करी के वैसे सभी अभियुक्तों जिनका नाम गुंडा सूची में है, थाना बुलाकर गुंडा परेड कराया गया है. जिससे कि आगामी त्यौहारो में शांति व्यवस्था कायम रहे." -गोरख राम, एसडीपीओ
कई लोगों का नाम हटायाः गुंडा परेड के दौरान जांच के छह कैटेगरी बनाए गए थे, जिसमें हत्या, लूट, डकैती, शराब तस्कर, आर्म्स रखने वाला, चोरी करने वाले को चिह्नित किया गया था. जो बिल्कुल सक्षम नहीं है और जिनकी उम्र अधिक हो गई है, ऐसे लोगों का नाम एसपी के निर्देश पर हटा दिया गया है. पुलिस वैसे लोग जो समाज में अशांति फैलाने में लगे हैं, वैसे लोगो की सूची तैयार कर गुंडा पंजी में दर्ज करने की तैयारी कर रही है.