बक्सर: नाबालिग छात्रा को लेकर फरार ट्यूशन टीचर को बक्सर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. 1 वर्ष पूर्व ट्यूशन टीचर छात्रा को लेकर भाग गया था. किशोरी के पिता के बयान पर आरोपित के खिलाफ स्थानीय थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. बता दें कि आरोपी शिक्षक के यहां नाबालिग छात्रा पढ़ने के लिए जाती थी. आरोपी शिक्षक उसे बहला फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर लेकर भाग गया. दोनों एक साल से हिमाचल प्रदेश में रह रहे थे.
ये भी पढ़ें: Buxar Crime News: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
ट्यूशन टीचर हिमालच प्रदेश से गिरफ्तार: जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां तकरीबन 1 वर्ष पूर्व ट्यूशन टीचर अपनी नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया था. कई महीने बीत जाने के बाद भी जब थानेदार ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. पिता ने एसपी से मुलाकात की.
एसपी ने थानेदार को फटकारा: एसपी मनीष कुमार ने थानेदार की जमकर फटकार लगाई. जिसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि दोनों हिमाचल प्रदेश में हैं. जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया है. पुलिस अब दोनों को बक्सर लेकर आ रही है.
पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी: छात्रा के पिता के द्वारा पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज कराया गया था. घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी आरोपी शिक्षक के यहां ट्यूशन पढ़ने जाती थी, जहां से वह अपने ट्यूशन टीचर के साथ फरार हो गई थी. दोनों भाग कर हिमाचल प्रदेश चले गए. मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार दोनों की तलाश कर रही थी.