ETV Bharat / state

Buxar Bridge Crack: गंगा नदी पर 89 करोड़ की लागत से बने नए पुल में आई दरार, कंपनी ने रातों-रात कराई मरम्मत - बक्सर में गंगा नदी

बिहार को यूपी से जोड़ने वाली गंगा नदी पर 89 करोड़ की लागत से बने पुल में तीन जगहों पर दरार आ गई. जिसकी स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की. इसके बाद हरक्कत में आई कंपनी ने रातों-रात मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में गंगा नदी पर बने पुल में दरार
बक्सर में गंगा नदी पर बने पुल में दरार
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 2:59 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 4:05 PM IST

बक्सर में गंगा नदी पर बने पुल में दरार

बक्सर: बिहार के भागलपुर और किशनगंज के बाद बक्सर में गंगा नदी पर 89 करोड़ की लागत से बने बिहार को यूपी से जोड़ने वाले पुल में दरार पड़नी शुरू हो गई है. स्थानीय लोगों ने सरकार और कंपनी के नियत पर सवाल उठना शुरू किया तो एसपी सिंगला कंपनी रातों-रात मरम्मत कर उसे दुरुस्त करने की कोशिश में लग गई. जिसका निशान पुल पर साफ दिखाई दे रहा है. पुल में आई इस दरार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग इसकी तुलना अगुवानी पुल से करते हुए पूछ रहे हैं कि कमीशन के खेल में क्यों जनता के पैसा को कर रहे हैं बर्बाद.

पढ़ें-Kishanganj Bridge Damaged: 'नितिन गडकरी से इस्तीफे की मांग कब करेंगे बिहार भाजपा के नेता?'- JDU

89 करोड़ की लागत से बना पुल: दरअसल सोशल मीडिया पर तीन तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. गंगा नदी पर 89 करोड़ की लागत से बिहार को यूपी से जोड़ने वाले इस नए पुल को बनाया गया है. जिसमे लगभग ढाई फीट चौड़ा और तीन फीट लंबा दरार पड़ गया था. स्थानीय लोग जब मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे तो इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जिसके बाद कंपनी से लेकर प्रशासनिक अधिकारियो में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी सिंगला कंपनी ने नए पुल में आए दरार को रातों-रात ठीक करते हुए पर्दा डालने का पूरा प्रयास किया है.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग: स्थानीय लोगों ने कहा कि कमीशन के खेल में सरकार किसी भी कंपनी को काम दे कर करवा रही है. जिसका परिणाम है कि मात्र 1 महीने में 89 करोड़ की लागत से बने इस पुल में दरार पड़नी शुरू हो गई है. इसे लेकर सिंगला कंपनी के डीपीएम ने भी माना की पुल में दरार आई थी. उन्होंने बताया कि पुल में हल्का सा कुछ मीटर का पैच था. जिसे देखने के बाद हमने ठीक करा दिया है. अभी पुल मेंटेनेंस पैकेज में है, अगर इसमें कुछ होता है दोनों ठीक करना हमरा काम है. टेंपरेचर बढ़ने की वजह से हल्का कुछ क्रैक आया था जिसका मेंटेनेंस कर दिया गया है.

"बिहार के बक्सर ही नहीं सुल्तानगंज में 1717 करोड़ रुपये की लागत से बने अगुवानी पुल और किशनगंज में बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. 19 मई को ही बक्सर के नए गंगा पुल का उद्घाटन किया गया था. महज एक माह में ही इस पुल में दरार पड़ गई है. जिसका जिम्मेदार सरकार और कंपनी के लोग हैं. कमीशन के खेल में सरकार किसी भी कंपनी को काम दे कर करवा रही है."- स्थानीय

एक माह में ही पुल में आई दरार: गंगा नदी पर बने नए पुल में आई दरार को लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार कई नीयत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. लोगों ने बताया कि बिहार के बक्सर ही नही सुल्तानगंज में 1717 करोड़ रुपये की लागत से बने अगुवानी पुल और किशनगंज में बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. 19 मई को ही बक्सर के नए गंगा पुल का उद्घाटन किया गया था. महज एक माह में ही इस पुल में दरार पड़ गई है. जिसका जिम्मेदार सरकार और कंपनी के लोग हैं.

"पुल में हल्का सा कुछ मीटर का पैच था. जिसे देखने के बाद हमने ठीक करा दिया है. अभी पुल मेंटेनेंस पैकेज में है, अगर इसमें कुछ होता है दोनों ठीक करना हमरा काम है. टेंपरेचर बढ़ने की वजह से हल्का कुछ क्रैक आया था जिसका मेंटेनेंस कर दिया गया है."-डीपीएम, सिंगला कंपनी

बक्सर में गंगा नदी पर बने पुल में दरार

बक्सर: बिहार के भागलपुर और किशनगंज के बाद बक्सर में गंगा नदी पर 89 करोड़ की लागत से बने बिहार को यूपी से जोड़ने वाले पुल में दरार पड़नी शुरू हो गई है. स्थानीय लोगों ने सरकार और कंपनी के नियत पर सवाल उठना शुरू किया तो एसपी सिंगला कंपनी रातों-रात मरम्मत कर उसे दुरुस्त करने की कोशिश में लग गई. जिसका निशान पुल पर साफ दिखाई दे रहा है. पुल में आई इस दरार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग इसकी तुलना अगुवानी पुल से करते हुए पूछ रहे हैं कि कमीशन के खेल में क्यों जनता के पैसा को कर रहे हैं बर्बाद.

पढ़ें-Kishanganj Bridge Damaged: 'नितिन गडकरी से इस्तीफे की मांग कब करेंगे बिहार भाजपा के नेता?'- JDU

89 करोड़ की लागत से बना पुल: दरअसल सोशल मीडिया पर तीन तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. गंगा नदी पर 89 करोड़ की लागत से बिहार को यूपी से जोड़ने वाले इस नए पुल को बनाया गया है. जिसमे लगभग ढाई फीट चौड़ा और तीन फीट लंबा दरार पड़ गया था. स्थानीय लोग जब मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे तो इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जिसके बाद कंपनी से लेकर प्रशासनिक अधिकारियो में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी सिंगला कंपनी ने नए पुल में आए दरार को रातों-रात ठीक करते हुए पर्दा डालने का पूरा प्रयास किया है.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग: स्थानीय लोगों ने कहा कि कमीशन के खेल में सरकार किसी भी कंपनी को काम दे कर करवा रही है. जिसका परिणाम है कि मात्र 1 महीने में 89 करोड़ की लागत से बने इस पुल में दरार पड़नी शुरू हो गई है. इसे लेकर सिंगला कंपनी के डीपीएम ने भी माना की पुल में दरार आई थी. उन्होंने बताया कि पुल में हल्का सा कुछ मीटर का पैच था. जिसे देखने के बाद हमने ठीक करा दिया है. अभी पुल मेंटेनेंस पैकेज में है, अगर इसमें कुछ होता है दोनों ठीक करना हमरा काम है. टेंपरेचर बढ़ने की वजह से हल्का कुछ क्रैक आया था जिसका मेंटेनेंस कर दिया गया है.

"बिहार के बक्सर ही नहीं सुल्तानगंज में 1717 करोड़ रुपये की लागत से बने अगुवानी पुल और किशनगंज में बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. 19 मई को ही बक्सर के नए गंगा पुल का उद्घाटन किया गया था. महज एक माह में ही इस पुल में दरार पड़ गई है. जिसका जिम्मेदार सरकार और कंपनी के लोग हैं. कमीशन के खेल में सरकार किसी भी कंपनी को काम दे कर करवा रही है."- स्थानीय

एक माह में ही पुल में आई दरार: गंगा नदी पर बने नए पुल में आई दरार को लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार कई नीयत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. लोगों ने बताया कि बिहार के बक्सर ही नही सुल्तानगंज में 1717 करोड़ रुपये की लागत से बने अगुवानी पुल और किशनगंज में बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. 19 मई को ही बक्सर के नए गंगा पुल का उद्घाटन किया गया था. महज एक माह में ही इस पुल में दरार पड़ गई है. जिसका जिम्मेदार सरकार और कंपनी के लोग हैं.

"पुल में हल्का सा कुछ मीटर का पैच था. जिसे देखने के बाद हमने ठीक करा दिया है. अभी पुल मेंटेनेंस पैकेज में है, अगर इसमें कुछ होता है दोनों ठीक करना हमरा काम है. टेंपरेचर बढ़ने की वजह से हल्का कुछ क्रैक आया था जिसका मेंटेनेंस कर दिया गया है."-डीपीएम, सिंगला कंपनी

Last Updated : Jun 27, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.