ETV Bharat / state

भाकपा विधायक ने पुस्तकालय भवन का किया शिलान्यास, कहा- शिक्षा से बढ़ता है आत्मसम्मान और आत्मविश्वास - ईटीवी भारत न्यूज

भाकपा माले विधायक अजित कुमार सिंह (CPI MLA Ajit Kumar Singh) ने कहा कि डुमरांव शिक्षा का हब बनेगा. पुस्तकालय के निर्माण से संसाधनों से महरूम बच्चों में पढ़ने लिखने के प्रति रुची बढ़ेगी. पढ़ें पूरी खबर...

अजित कुमार सिंह, विधायक
अजित कुमार सिंह, विधायक
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 1:47 PM IST

बक्सरः भाकपा माले विधायक अजित कुमार सिंह ने अपने निजी फंड से डुमरांव के छठिया पोखरा (Dumraon Chhathia Pokhara) तट पर पुस्तकालय के लिए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास (Foundation Stone Of Library In Buxar) किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि शिक्षा से आत्मसम्मान और आत्मविश्वास बढ़ता है. डुमरांव शिक्षा का हब बनेगा और इस पुस्तकालय में सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तक और अखबार उपलब्ध कराए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः भाकपा माले के विधायक बोले- 'लालू का नाम सुनते ही NDA की बढ़ जाती है बेचैनी'

'इस पुस्तकालय में सभी प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी. जिसका लाभ यहां के छात्रों और नागरिकों को मिलेगा. इस तरह पुस्तकालय का निर्माण कराकर हम संसाधनों से महरूम बच्चों में पढ़ने लिखने के प्रति रुचि जगाने, खेलकूद का अवसर देने और क्रिएटिविटी को उभारने की कोशिश करना चाहते हैं. ताकि उनमें आत्मविश्वास और आत्मसम्मान जगाया जा सके'- अजित कुमार सिंह, भाकपा विधायक


ये भी पढ़ेंः बक्सर जहरीली शराब कांड: भाकपा माले MLA बोले- 'सदन में नीतीश कुमार को देना होगा इन लाशों का हिसाब'

वहीं, उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे पर तंज कसते हुए कहा कि इस देश में ऐसे भी सांसद हैं जो अपने राशि भी खर्च नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि उनको पता ही नहीं है कि उनके क्षेत्र में क्या समस्या है. उन्होंने कहा कि डुमरांव शहर से लेकर नवानगर प्रखंड में कई ऐसे सरकारी विद्यालय हैं, जिसमें मात्र 2 कमरे हैं और उसी 2 कमरे में 300 से अधिक बच्चों का पठन-पाठन से लेकर मध्याह्न भोजन और कार्यालय भी चलता है. जिला प्रशासन के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बाद भी 20 वर्षों में भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर कितना गंभीर हैं.


गौरतलब है कि डुमरांव शहर शुरू से ही राजा महाराजाओं की रियासत रही है. आज जो भी डुमरांव अनुमंडल में दिखाई दे रहा है वह राजपरिवार का देन है. हैरानी की बात है कि राज परिवार द्वारा दी गई सौगात को भी हमारी सरकार संजो कर रखने में नाकाम साबित हो रही है. वर्तमान भाकपा युवा विधायक से लोगों में उम्मीद जगी है. देखने वाली बात यह होगी कि वर्तमान विधायक इस विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने में कितना कामयाब होते हैं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



बक्सरः भाकपा माले विधायक अजित कुमार सिंह ने अपने निजी फंड से डुमरांव के छठिया पोखरा (Dumraon Chhathia Pokhara) तट पर पुस्तकालय के लिए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास (Foundation Stone Of Library In Buxar) किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि शिक्षा से आत्मसम्मान और आत्मविश्वास बढ़ता है. डुमरांव शिक्षा का हब बनेगा और इस पुस्तकालय में सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तक और अखबार उपलब्ध कराए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः भाकपा माले के विधायक बोले- 'लालू का नाम सुनते ही NDA की बढ़ जाती है बेचैनी'

'इस पुस्तकालय में सभी प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी. जिसका लाभ यहां के छात्रों और नागरिकों को मिलेगा. इस तरह पुस्तकालय का निर्माण कराकर हम संसाधनों से महरूम बच्चों में पढ़ने लिखने के प्रति रुचि जगाने, खेलकूद का अवसर देने और क्रिएटिविटी को उभारने की कोशिश करना चाहते हैं. ताकि उनमें आत्मविश्वास और आत्मसम्मान जगाया जा सके'- अजित कुमार सिंह, भाकपा विधायक


ये भी पढ़ेंः बक्सर जहरीली शराब कांड: भाकपा माले MLA बोले- 'सदन में नीतीश कुमार को देना होगा इन लाशों का हिसाब'

वहीं, उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे पर तंज कसते हुए कहा कि इस देश में ऐसे भी सांसद हैं जो अपने राशि भी खर्च नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि उनको पता ही नहीं है कि उनके क्षेत्र में क्या समस्या है. उन्होंने कहा कि डुमरांव शहर से लेकर नवानगर प्रखंड में कई ऐसे सरकारी विद्यालय हैं, जिसमें मात्र 2 कमरे हैं और उसी 2 कमरे में 300 से अधिक बच्चों का पठन-पाठन से लेकर मध्याह्न भोजन और कार्यालय भी चलता है. जिला प्रशासन के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बाद भी 20 वर्षों में भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर कितना गंभीर हैं.


गौरतलब है कि डुमरांव शहर शुरू से ही राजा महाराजाओं की रियासत रही है. आज जो भी डुमरांव अनुमंडल में दिखाई दे रहा है वह राजपरिवार का देन है. हैरानी की बात है कि राज परिवार द्वारा दी गई सौगात को भी हमारी सरकार संजो कर रखने में नाकाम साबित हो रही है. वर्तमान भाकपा युवा विधायक से लोगों में उम्मीद जगी है. देखने वाली बात यह होगी कि वर्तमान विधायक इस विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने में कितना कामयाब होते हैं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.