ETV Bharat / state

बक्सर: पैक्स चुनाव की मतगणना जारी, छोटका उनुवाव से अवधेश राय और कमरपुर से उमाशंकर राय की जीत - Awadhesh Rai won PACS election

बक्सर एमपी हाई स्कूल को पैक्स चुनाव का मतगणना सेंटर बनाया गया है. जंहा मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से ही जारी है.

buxar
जीत के बाद प्रसन्न मुद्रा में प्रत्याशी
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 2:29 PM IST

बक्सरः जिले में पैक्स चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक हुई मतगणना में कमरपुर से उमाशंकर रॉय और छोटका उनुवाव से अवधेश राय ने तीसरी बार जीत हासिल की है. उनकी जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. लोग एक दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर जीत की बधाई दे रहे हैं.

buxar
जीते हुए प्रत्याशी

जारी है पैक्स चुनाव की मतगणना
बक्सर जिला के इटाढ़ी और बक्सर प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव की मतगणना जारी है. बक्सर एमपी हाई स्कूल में पैक्स चुनाव का मतगणना सेंटर बनाया गया है. जंहा मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से ही जारी है. अब तक बक्सर प्रखंड के कमरपुर और छोटका उनुवाव पैक्स चुनाव की गिनती पूरी हो गई है. बक्सर प्रखंड के कमरपुर पंचायत से उमाशंकर राय और छोटका उनुवाव से अवधेश रॉय ने तीसरी बार बाजी मारी है.

buxar
जीत के बाद बयान देता प्रत्याशी

गुलाल लगाकर मनाई जीत की खुशी
पैक्स चुनाव में जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. इस मौके पर जीत दर्ज करने वाले दोनों प्रत्याशियों ने बताया कि जनता से किया हुआ वादा पूरा करेंगे. समय से किसान को खाद बीज दिलवाना उनकी प्राथमिकता होगी. किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होगी. गौरतलब है कि बक्सर में पैक्स का चुनाव चार चरणों में होना है प्रथम चरण के चुनाव के अगले ही दिन गिनती का कार्य पूरा कर लेना है.

जीत के बाद प्रसन्न मुद्रा में प्रत्याशी

बक्सरः जिले में पैक्स चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक हुई मतगणना में कमरपुर से उमाशंकर रॉय और छोटका उनुवाव से अवधेश राय ने तीसरी बार जीत हासिल की है. उनकी जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. लोग एक दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर जीत की बधाई दे रहे हैं.

buxar
जीते हुए प्रत्याशी

जारी है पैक्स चुनाव की मतगणना
बक्सर जिला के इटाढ़ी और बक्सर प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव की मतगणना जारी है. बक्सर एमपी हाई स्कूल में पैक्स चुनाव का मतगणना सेंटर बनाया गया है. जंहा मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से ही जारी है. अब तक बक्सर प्रखंड के कमरपुर और छोटका उनुवाव पैक्स चुनाव की गिनती पूरी हो गई है. बक्सर प्रखंड के कमरपुर पंचायत से उमाशंकर राय और छोटका उनुवाव से अवधेश रॉय ने तीसरी बार बाजी मारी है.

buxar
जीत के बाद बयान देता प्रत्याशी

गुलाल लगाकर मनाई जीत की खुशी
पैक्स चुनाव में जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. इस मौके पर जीत दर्ज करने वाले दोनों प्रत्याशियों ने बताया कि जनता से किया हुआ वादा पूरा करेंगे. समय से किसान को खाद बीज दिलवाना उनकी प्राथमिकता होगी. किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होगी. गौरतलब है कि बक्सर में पैक्स का चुनाव चार चरणों में होना है प्रथम चरण के चुनाव के अगले ही दिन गिनती का कार्य पूरा कर लेना है.

जीत के बाद प्रसन्न मुद्रा में प्रत्याशी
Intro:पैक्स चुनाव की मतगणना शुरू,कमरपुर से उमाशंकर रॉय तो छोटका उनुवाव से अवधेश राय ने मारी तीसरी बार बाजी


Body:बक्सर जिलां के इटाढ़ी एवं बक्सर प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव की प्रथम चरण की मतगणना शुरू हो गई है, बक्सर एमपी हाई स्कूल में पैक्स चुनाव की मतगणना सेंटर बनाया गया है,जंहा मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से ही जारी है,अब तक बक्सर प्रखंड के कमरपुर,एवं छोटका उनुवाव पैक्स चुनाव की गिनती पूरी हो गई है,बक्सर प्रखंड के कमरपुर पंचायत से उमाशंकर राय, तो छोटका उनुवाव से अवधेश रॉय ने तीसरी बार जीत हासिल की है,पैक्स चुनाव में जीत की घोषणा होते है,समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी इस मौके पर जीत दर्ज करने वाले दोनों प्रत्यासियो ने बताया कि जनता से किया हुआ वादा पूरा करूंगा समय से किसान को खाध बीज दिलवाना प्राथमिकता होगी

बाइट-अवधेश राय छोटका उनुवाव पंचयत
बाइट-उमाशंकर राय-कमरपुर पंचायत


Conclusion:गौरतलब है कि बक्सर में पैक्स की चार चरणों मे चुनाव होना है प्रथम चरण के चुनाव के अगला ही दिन गिनती का कार्य पूरा कर लेना है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.