बक्सरः जिले में लगतार कोरोना विस्फोट हो रहा है. 45 नए कोरोना संक्रमित मामले आने के बाद जिलावासी दहशत में हैं. अब तक पूरे जिले में 618 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमे से 358 लोगो को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है. जबकि 260 मरिज अब भी इलाजरत हैं. जिले में अब तक 9 हजार 347 लोगों का कोरोना जांच हो चुका हैं. जबकि 774 रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग हैं.
क्या कहते है जिले के लोग
बढ़ हे कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बक्सर में कोरोना संक्रमण का विस्फोट का कारण राजनीतिक पार्टियों के लोग हैं. वहीं, शहर में रिक्शा चलाकर जीवन यापन करने वाले प्रभात कुमार ने बताया कि बहुत मुश्किल से जीवन की गाड़ी चल रही है. नेताओ ने ही बक्सर में कोरोना फैलाया है.
आधी आबादी की राय
सामाजिक कार्यकर्ता वंदना प्रियदर्शी और प्रतिभा कुमारी ने कहा कि कोरोना किसने फैलाया है, यह कहने की बात नही है. वह चाहे किसी भी पार्टी के नेता हो, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बक्सर वासी इतना जरूर कहेंगे कि चुनाव की तैयारी को छोड़कर बिहार के लोगो का जीवन बचाएं क्योकि लोग जीवित रहेंगे तभी तो मतदान करेंगे. वहीं, व्यवसायी रविकांत ओझा ने बताया कि बक्सर में कोरोना ना के बराबर था. लेकिन चुनाव की तैयारी में जुटे नेताओं ने पूरे जिले को संक्रमित कर दिया है.
तेजी से बढ़ रहे संक्रमण
गौरतलब है की जिला में प्रत्येक दिन 40-45 रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. प्रशासनिक अधिकारी से लेकर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं. जिसके कारण लोगो मे भय और दहशत का माहौल कायम है.