बक्सर: कोविड-19 के संक्रमण के खिलाफ चल रहे तीसरे चरण में सभी लक्षित लोगों को पूरी तरह से टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए सरकार व राज्य स्वास्थ्य समिति ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. महिला दिवस पर आयोजित अभियान की सफलता के बाद 12 मार्च को एक और विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें पंचायत स्तर के सभी जन प्रतिनिधियों को टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें - भारतीय रेल भी गरीबों की पहुंच से हो रही दूर, अब पैसेंजर ट्रेन में भी देना होगा एक्सप्रेस का किराया
इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को पत्र भेजा है. जिसमें 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के अलावा 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे जन प्रतिनिधियों को जागरूक व प्रेरित कर टीकाकरण सत्र स्थलों तक लाने का निर्देश दिया गया है.
पत्र में बताया गया है कि जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी देने के लिए प्रखंड स्तर पर सभी बीडीओ बैठक का आयोजन करेंगे. साथ ही अपने संबंधित क्षेत्र में तीसरे चरण के टीके के लिए निर्धारित वर्ग के लोगों को भी जागरूक करेंगे. ताकि, अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत कर उन्हें संक्रमण की संभावना से बचाया जा सके.
पेयजल व बैठने की होगी व्यवस्था
कार्यपालक निदेशक के पत्र के अनुसार, यदि सभी पंचायत स्तर जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करेंगे, तो टीकाकरण सत्र स्थलों पर अधिक संख्या में लाभार्थी पहुंचेंगे. जिसे देखते हुए सत्र स्थलों पर भीड़ की संभावना को देखते हुए पेयजल के साथ साथ निर्धारित दूरी पर लोगों को बैठाने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही, लोगों के मन से कोविड-19 के वैक्सीन से संबंधित असमंजस को दूर करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. इसके लिए सभी सत्र स्थलों पर जागरूकता संदेश के लिए बैनर व पोस्टर भी लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें - कोरोना 'रिटर्न' को लेकर DM ने की स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक, दिए कई निर्देश
सत्र स्थलों पर होगी चिकित्सकों की टीम
सरकार ने सभी लोगों को चरणवार टीका देने का निर्णय लिया है. तीसरे चरण में बुजुर्गों व गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को ही टीकाकृत किया जाना है. ऐसे में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी सत्र स्थल पर चिकित्सकों की एक टीम होगी. जो 45 से 59 वर्ष तक के लोगों में गंभीर बीमारियों की सत्यता की जांच करेगी. वहीं, शुक्रवार को टीकाकरण की रिपोर्टिंग गूगल शीट पर सुनिश्चित की जायेगी. इसकी जवाबदेही जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को दी गई है.
ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा
टीका लेने के लिए लाभार्थियों को पहले से कोविन वेब पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बिना पंजीकरण के टीकाकरण केंद्र पर आने वाले लोगों का 'ऑन द स्पॉट' ऑनलाइन पंजीकरण करने की भी व्यवस्था की गई है. इसके लिए लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड व मोबाइल साथ रखना होगा. वहीं, उन्हें यह भी ध्यान रखना होगा कि एक मोबाइल नंबर से अधिक से अधिक चार ही लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. ऐसे में यदि किसी परिवार से चार लोगों से अधिक लाभार्थी सत्र स्थल पर आते हैं, तो उनके पास एक और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें - महिला दिवस के दिन कोरोना टीकाकरण में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड
संक्रमण से बचने के लिए इन मानकों का रखें ख्याल
- दो गज की शारीरिक दूरी का हमेशा ख्याल रखें.
- मास्क का नियमित रूप से उपयोग करें.
- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें.
- बाहरी खाना खाने से परहेज करें.
- घर से बाहर निकलने पर निश्चित रूप से सैनिटाइजर साथ रखें.
- भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें.