बक्सर: लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला अब भी जारी है. दूसरे प्रदेश से आने वाले सभी व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए जिले में पंचायत स्तर पर 52 और प्रखंड मुख्यालय में 272 सेंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा जिले में 2 सीमा आपदा राहत केंद्र भी संचालित किये जा रहे हैं.
जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की स्थिति की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि इन सभी सेंटर्स पर दूसरे प्रदेशों से आने वाले 17 हजार 396 प्रवासियों को ठहराया गया है, जिनमें से 16 हजार 306 पुरुष, 549 महिलायें, 299 बच्चे व 242 बच्चियां हैं. दिल्ली से आने वाले प्रवासी श्रमिकों में से 6 कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, जबकि महाराष्ट्र से आने वालों में 2 पॉजिटिव मरीज हैं.
उपविकास आयुक्त ने दी जानकारी
अधिकारी ने बताया कि जितने भी प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. लॉकडाउन के शुरू होने से लेकर अब तक जिले में 64 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें से 56 व्यक्ति ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि अब भी 8 एक्टिव केस जिले में हैं.