बक्सर: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों के कारण जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसी क्रम में जिला प्रशासन के प्रयास से बक्सर जिला मुख्यालय में भी कोरोना संक्रमण के जांच की व्यवस्था उपलब्ध हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गये 30 जांच किट्स से विदेशों से आये लोगों की प्राथमिकता के आधार पर जांच की गई है. इनके खत्म होने के बाद फिर से जांच किट की मांग की गई है.
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
बता दें कि विश्व के सभी देश इस आपदा से जूझ रहे हैं. भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पूरे देश सहित बिहार में जारी लॉकडाउन के बीच इसके संक्रमण को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. वहीं लोगों की ज्यादा से ज्यादा जांच करने के लिए जांच सेंटर्स को बढ़ाया जा रहा है.
जिलास्तर पर होगी जांच
ऐसे में अब बक्सर में भी जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण जांच केंद्र खुल जाने से एक तरफ जहां कोरोना मरीजों का पता लगाया जा सकेगा, वहीं लोगों के बीच भी इसे लेकर जागरूकता फैल रही है.