ETV Bharat / state

बक्सर में बढ़ते क्राइम पर कांग्रेस विधायक बोले- 'थानेदार नहीं दलाल चलाते हैं थाना' - etv bharat

बक्सर का राजपुर विधानसभा क्षेत्र (Rajpur Assembly Constituency of Buxar District) 1990 के बाद एक बार फिर अशांत हुआ. साल के अंतिम महीने में तीन दिन में तीन लोगों को गोली मारने का मामला सामने आया है. बिगड़ती विधि व्यवस्था पर राजपुर कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि ''हमारे विधानसभा क्षेत्र के थाने को थानेदार नहीं दलाल चलाते है, जिसकी शिकायत के बाद भी एसपी ने चुप्पी साध रखी है.''

बक्सर में बढ़ते क्राइम पर कांग्रेस विधायक
बक्सर में बढ़ते क्राइम पर कांग्रेस विधायक
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 8:39 AM IST

बक्सर: बक्सर वासियों के लिए बीता साल कई मायने में अहम रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में जहां 10 मई 2021 को जिले के चौसा प्रखंड के महदेवा गंगा घाट पर नदी में तैरती सैकड़ों लाशों के खौफनाक मंजर को याद कर आज भी लोग सहम जाते हैं. वहीं, इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तीन ऑक्सीजन प्लांट, आरटीपीसीआर लैब, के साथ ही जिले को सिटी स्कैन मशीन की सौगात मिली, जो लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- 'यही है.. यही है..' कहकर बक्सर में अपराधियों ने युवक को मार दी गोली

जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र इस साल सबसे ज्यादा अशांत रहा. 1990 के दौर में शाम ढलते ही घरों की दरवाजे बंदकर लोग खुद को घरों में कैद कर लेते थे. कमोबेश हालात वैसा ही रहा. साल के अंतिम महीने में भी अपराधियों ने तीन दिनों में तीन लोगों को गोली मारकर (Crime in Buxar), पुलिस को खुली चुनौती दी. उसके बाद भी स्थानीय पुलिस, बालू और शराबियों के पीछे ही भागती रही.

देखें रिपोर्ट

बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने एसपी से लेकर थानेदारों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा (MLA Vishwanath Ram statement on increasing crime in Buxar) कि ''मेरे विधानसभा क्षेत्र में तीन थाने पड़ते हैं. लेकिन तीनों थाने को थानेदार नहीं दलाल चलाते हैं. बालू से लेकर शराब और हत्या में किसे पकड़ना है, किसको छोड़ना है, किससे कितना पैसा लेना है, यह दलाल ही तय करते हैं.''

ये भी पढ़ें- पैसा लेने बक्सर पहुंचा युवक, बाइक सवार अपराधियों ने सिर में मार दी गोली

बक्सर में बढ़ते क्राइम पर कांग्रेस विधायक बोले कि हत्या और दुष्कर्म होने के बाद बिना पैसा दिए गरीब आदमी का एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती है. इस मामले को लेकर 3 महीने पहले बक्सर एसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक को अवगत कराया, उसके बाद भी किस लाभ के कारण उन थानेदारों को वहां से नहीं हटाया जा रहा है, यह सोचने वाली बात है. यही हालात रहा तो अब थाने में ही धरना पर बैठूंगा.

गौरतलब है कि जिले की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर राजपुर कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम अब प्रशासन के खिलाफ पूरी तरह से मुखर हो गए है. विधायक ने कहा कि जब यही सुशासन है, तो जंगलराज की परिभाषा क्या है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: बक्सर वासियों के लिए बीता साल कई मायने में अहम रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में जहां 10 मई 2021 को जिले के चौसा प्रखंड के महदेवा गंगा घाट पर नदी में तैरती सैकड़ों लाशों के खौफनाक मंजर को याद कर आज भी लोग सहम जाते हैं. वहीं, इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तीन ऑक्सीजन प्लांट, आरटीपीसीआर लैब, के साथ ही जिले को सिटी स्कैन मशीन की सौगात मिली, जो लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- 'यही है.. यही है..' कहकर बक्सर में अपराधियों ने युवक को मार दी गोली

जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र इस साल सबसे ज्यादा अशांत रहा. 1990 के दौर में शाम ढलते ही घरों की दरवाजे बंदकर लोग खुद को घरों में कैद कर लेते थे. कमोबेश हालात वैसा ही रहा. साल के अंतिम महीने में भी अपराधियों ने तीन दिनों में तीन लोगों को गोली मारकर (Crime in Buxar), पुलिस को खुली चुनौती दी. उसके बाद भी स्थानीय पुलिस, बालू और शराबियों के पीछे ही भागती रही.

देखें रिपोर्ट

बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने एसपी से लेकर थानेदारों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा (MLA Vishwanath Ram statement on increasing crime in Buxar) कि ''मेरे विधानसभा क्षेत्र में तीन थाने पड़ते हैं. लेकिन तीनों थाने को थानेदार नहीं दलाल चलाते हैं. बालू से लेकर शराब और हत्या में किसे पकड़ना है, किसको छोड़ना है, किससे कितना पैसा लेना है, यह दलाल ही तय करते हैं.''

ये भी पढ़ें- पैसा लेने बक्सर पहुंचा युवक, बाइक सवार अपराधियों ने सिर में मार दी गोली

बक्सर में बढ़ते क्राइम पर कांग्रेस विधायक बोले कि हत्या और दुष्कर्म होने के बाद बिना पैसा दिए गरीब आदमी का एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती है. इस मामले को लेकर 3 महीने पहले बक्सर एसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक को अवगत कराया, उसके बाद भी किस लाभ के कारण उन थानेदारों को वहां से नहीं हटाया जा रहा है, यह सोचने वाली बात है. यही हालात रहा तो अब थाने में ही धरना पर बैठूंगा.

गौरतलब है कि जिले की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर राजपुर कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम अब प्रशासन के खिलाफ पूरी तरह से मुखर हो गए है. विधायक ने कहा कि जब यही सुशासन है, तो जंगलराज की परिभाषा क्या है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.