बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा मॉब लिंचिंग को छोटी घटना बताये जाने पर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मुन्ना तिवारी ने कहा कि बीजेपी अय्याशों कि पार्टी है और सत्ता के नशे में चूर है, इसीलिए मॉब लिंचिंग की घटना को छोटी घटना बता रहे हैं.
'सिनेमा देखने में मस्त हैं उपमुख्यमंत्री'
मुन्ना तिवारी ने कहा कि बीजेपी के लोगों को मॉब लिंचिंग की घटना भी अब छोटी घटना लगने लगी है. ये लोग सत्ता की नशा में इतना चूर हो गए हैं कि इन्हें कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सुशासन ही इन्हें सबक सिखाएगी. कांग्रेस विधायक ने कहा कि बिहार की जनता बाढ़ और सुखाड़ से परेशान है और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुपर 30 सिनेमा देखने में मस्त हैं. इन्हें जनता की कोई चिंता ही नहीं है.
अश्विनी चौबे का बयान
दरअसल, इस प्रकार की इक्के-दुक्के घटनाओं को मॉब लिंचिंग की घटना से जोड़ने को अश्विनी चौबे ने गलत बताया था. छपरा में हुए मॉब लिंचिंग की घटना पर जवाब देते हुए चौबे ने कहा था कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इसकी हम निंदा करते हैं. लेकिन इक्के-दुक्के इस तरह की घटना को हर चीजों से जोड़ना उचित नहीं है.
विपक्ष को मिला मुद्दा
गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व में राज्य में दो जगहों पर हुए मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर विपक्ष सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने में लगी है. ऐसे में अश्वनी चौबे के इस बयान से विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है.