बक्सर: कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने शहर में पटाखा दुकानों पर जाकर दुकानदारों को जागरूक किया. उन्होंने पटाखा बेचने के दौरान सावधानी बरतने को लेकर भी सलाह दिया. दीपावली के दौरान अक्सर दुकानों में आगलगी की घटनाएं सामने आती है. इसको लेकर डीएम ने एक ही जगह पर पटाखा बिक्री करने का सख्त निर्देश दिया था.
अग्निशामक यंत्र और बालू रखने का दिया सुझाव
हालांकि, स्थानीय विधायक की पहल पर जिलाधिकारी ने पटाखा दुकानदारों को मनपसंद जगहों पर पटाखा बेचने की अनुमति दे दी. बता दें कि दुकानदारों को अपनी जगहों पर पटाखे बेचने की अनुमति मिलने के बाद गुरूवार को कांग्रेस विधायक ने दुकानों पर जाकर दुकानदारों से सतर्कता बरतने के साथ-साथ दुकानों पर अग्निशामक यंत्र, बालू और पानी रखने का सुझाव भी दिया.
पटाखा दुकानदारों में खुशी की लहर
गौरतलब है कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने सभी पटाखा दुकानदारों को बक्सर एमपी हाई स्कूल के कैंपस में एक ही जगह पर पटाखे बेचने का निर्देश जारी किया था. जिससे मायूस पटाखा दुकानदारों ने सदर विधायक संजय तिवारी से मुलाकात कर अपने पसंदीदा जगहों पर पटाखों की बिक्री करने देने की गुहार लगाई थी. पटाखा दुकानदारों की समस्याओं को लेकर बक्सर सदर विधायक ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर पटाखा दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने अलग- अलग जगहों पर पटाखा बेचने की अनुमति भी दिलाई.
सौहार्दपूर्ण दिवाली मनाने की अपील
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने एमपी हाई स्कूल, पिपरपाती रोड, मुनीम चौक के आस-पास पैदल मार्च किया. यहां पटाखा दुकानदारों को जागरूक किया. कांग्रेस विधायक ने शहर की सड़कों पर लोगों से मिलकर उन्हें धनतेरस और दीपावली की बधाई दी. साथ ही पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की.