बक्सर: सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि प्रशांत किशोर मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं. उनको इलाज की जरूरत है. दरअसल, बंगाल चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का ऑडियो जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: सभी जिलों में स्पेशल कोर्ट के बावजूद शराबबंदी मामलों में सजा की रफ्तार है धीमी
वायरल हुआ ऑडियो
ऑडियो में प्रशांत किशोर यह कहते नजर आ रहे हैं कि, बंगाल की 25% जनता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान मानती है. बंगाल में नरेंद्र मोदी और बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रभाव बराबर है. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने चौतरफा हमला शुरू कर दिया है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि खासकर इस मोदी काल में, कुछ पूंजीपतियों के हाथों में पूरे देश को गिरवी रखने का एक बड़ा गेम प्लान चल रहा है. यही कारण है कि देश की जनता को दूसरे-दूसरे मुद्दों में उलझा कर केंद्र की सरकार रखी हुई है. जिससे की लोगों का ध्यान मूल समस्याओं पर ना जाए.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना का कहर, 5 यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव
प्रशांत किशोर पर चौतरफा हमला
बता दें कि बंगाल में चौथे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का ऑडियो वायरल किया गया है. उसके बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रशांत किशोर पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि वायरल हो रहे इस ऑडियो से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कितना लाभ मिलता है.