बक्सर: कोरोना काल के बीच चुनावी माहौल ने कोरोना का भय लोगों के मन से समाप्त कर दिया है. अब तक कोरोना पर चर्चा करने वाले भी, चुनावी चर्चा में लग गए हैं. वहीं, पिछले 5 सालों में पहली बार सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर सवाल उठाते हुए जोरदार हमला बोला है.
क्या कहते है कांग्रेस विधायक
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में न्याय के साथ विकास के फार्मूला पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के राज को जंगल राज कहकर बदनाम करने वाले मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि पिछले 15 सालों में किसकी सरकार को हाईकोर्ट से लगातार फटकार लग रही है और उसके बाद भी वह सुशासन की बात करते है. उन्होंने कहा कि जिसकी सरकार में अनेको अपराध बढ़ गए हो वो कागजो पर विकास दिखाकर किसको गुमराह करना चाहते है.
मुख्यमंत्री न करे सिद्धांत की बात
वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आप न्याय और सिद्धांत की बात ना ही करे तो अच्छा रहेगा, क्योंकि 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान आपने बिहार की जनता यह कहा था की मिट्टी में मिल जाऊंगा पर भारतीय जुमला पार्टी के साथ नही जाऊंगा, और आप आज उसी पार्टी के साथ सरकार चला रहे है.
विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी संग्राम जारी
गौरतलब हो कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी संग्राम जारी है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस महासमर में किसको जीत और किसको हार का सामना करना पड़ता है.