बक्सर: विधायक संजय तिवारी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक को फर्जी करार दिया. साथ ही केंद्र सरकार पर हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण कर 2019 में देश की सत्ता में वापसी का आरोप लगाया. विधायक ने कहा कि 2019 कांग्रेस के लिए उपलब्धि भरा रहा.
'देश के सभी राज्यों में दोबारा वापसी करेगी कांग्रेस'
संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि 2019 में कांग्रेस ने बीजेपी से पांच प्रदेश छीनकर मोदी सरकार के कांग्रेस मुक्त भारत का सपना चकनाचूर कर दिया है. आने वाले समय में कांग्रेस देश के सभी राज्यों में दोबारा वापसी करेगी.
'सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पूरी तरह से फर्जी'
वह कांग्रेस विधायक ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से कराए गए सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पूरी तरह से फर्जी थे. देश की सत्ता पर काबिज होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदू-मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करवाया.