बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देकुली गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता सह गहौना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रभुदत्त ओझा के 35 वर्षीय पुत्र विपिन बिहारी ओझा का अपहरण हो गया है. इसकी लिखित शिकायत परिजनों ने ब्रह्मपुर थाने में दर्ज करायी है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: बक्सर से रोहतास जा रही यात्रियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, गंगा स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु
मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे अपहृत विपिन बिहारी ओझा कुछ देर में बाहर से घूमकर आने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं आये. इसके बाद थक-हारकर परिजनों ने 3 अक्टूबर को ब्रह्मपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. इससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं. अपहृत के परिजन सरकार से जंगलराज की परिभाषा पूछ रहे हैं.
घटना की जानकारी देते हुए विपिन के पिता प्रभुदत्त ओझा ने बताया कि हम लोग सामाजिक और राजनीतिक जीवन में हैं. किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. 2 दिन पूर्व रात करीब 8 मेरे पुत्र के मोबाइल पर किसी का फोन आया. कुछ देर में लौटकर आने की बात कहकर वह घर से निकल गया.
ये भी पढ़ें: रोहतास में भीषण सड़क हादसा, 3 चचेरे भाइयों और बहनोई की मौत, एक घायल
काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला. उसके बाद थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी गयी. अभी तक कहीं से भी फिरौती या अन्य किसी चीज की मांग को लेकर फोन नहीं आया है. सरकार सुशासन की दुहाई दे रही है. सरकार को बताना चाहिएकि यदि यही सुशासन है तो जंगलराज की परिभाषा क्या है.
बक्सर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि इस घटना को हमलोग अपहरण मानकर ही चल रहे हैं. अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी के लिए कई स्तर पर टीम का गठन कर कार्रवाई की जा रही है. मैं खुद इस पूरे मामले को देख रहा हूं. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
गौरतलब है कि जिले में करीब 1 साल पहले डुमराव थाना क्षेत्र से एक पूर्व फौजी के पुत्र का भी अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. उस समय जिले के तत्कालीन एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की तमाम कोशिशों के बाद भी अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी नहीं हो पाई थी. अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था. 1 साल बाद फिर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से नेता पुत्र के अपहरण का मामला सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: पारस ने दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने की मांग की