बक्सर: एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अतिथि गृह में बड़े ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. जिला के दोनों कांग्रेस विधायक ने भी बुके देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा बिहार अपराध से कराह रहा है और बिहार के मुखिया अपनी नाकामी को छुपाने के लिए 15 साल पुराने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल से वर्तमान बिहार की तुलना कर रहे हैं.
"बिहार में अपराधी दिन दहाड़े खूनी खेल खेल रहे है. बैंकों को लूटा जा रहा है, महिलाएं घर से बाहर निकलने से डर रही हैं. अपराधी कब किसको अपना निशाना बना ले, यह कहना मुश्किल है. उसके बाद भी नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार तक नहीं कर पाए हैं. एक मंत्री से एक विभाग का काम नहीं संभल रहा है. उसके बाद भी एक-एक मंत्री को 4-4 विभाग दे दिया गया है. नीतीश कुमार अपनी नकामी को छुपाने के लिए बार-बार 15 साल पुराने जंगल राज का जाप कर प्रदेश वासियों को डरा रहे हैं"- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
ये भी पढ़ें: बक्सर: कांग्रेस बिहार प्रभारी के सामने ही आपस में भिड़े कार्यकर्ता, देखें वीडियो
सरकार पर लगातार हमलावर है विपक्ष
प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ने कहा कि साल 2005 से लेकर अब तक उनकी ही सरकार रही है. उसके बाद भी वह वर्तमान बिहार की बात नहीं कर रहे हैं. जब शासक कमजोर हो जाता है, तो वह अपनी नाकामी को छुपाने के लिए दूसरे पर दोषारोपण कर अपनी नाकामी को छुपाता है. सवाल पूछने वाले लोगों पर अपना गुस्सा निकालाता है.
बता दें कि बिहार की बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. देखने वाली बात यह होगी कि सरकार कब तक इन अपराधियों पर लगाम लगाने में सफल होती है.