बक्सर: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) भले ही सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने में सफल नहीं हुए हो, लेकिन बिहार में बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए महागठबंधन के नेताओं ने कई स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. साल बदलने के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीट पर महागठबंधन का कब्जा हो इसके लिए कांग्रेस, राजद, जदयू, भाकपा (माले) समेत महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं के नेतृत्व में 2023 में ही मास्टर प्लान तैयार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मिशन 2024 के लिए सीमांचल भाजपा के लिए बड़ी चुनौती, बैटल फील्ड में अमित शाह का क्या होगा एक्शन प्लान
2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस : बिहार में बीजीपी का विजय रथ को रोकना महागठबंधन का लक्ष्य है. महागठबन्ध के नेताओं की माने तो बिहार में भले ही नीतीश कुमार, की सरकार कांग्रेस, राजद , समेत 7 दलों की गठबंधन से चल रही है. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार को स्वीकार करने के लिए राजद को छोड़कर किसी भी दल के नेता तैयार नहीं है. उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत 1 दर्जन से अधिक नेता खुद को पीएम मेटेरियल मान रहे हैं. ऐसे में महागठबंधन के नेताओं की निगाहें बिहार के उन 40 सीटों पर कब्जा करने पर टिकी हुई है.
'2024 लोकसभा चुनाव में BJP का नहीं खुलेगा का खाता' : 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे, कांग्रेस सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में अखिलेश सिंह कांग्रेस के साथ ही महागठबंधन के लिए संजीवनी साबित होंगे. बक्सर संसदीय क्षेत्र में जमीन तैयार करने में जुटे कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि बिहरा में बाहरी प्रत्याशी को इस बार अस्वीकार करने की तैयारी में बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीट पर महागठबंधन का कब्जा होगा.
'बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में अखिलेश सिंह कांग्रेस के साथ ही महागठबंधन को भी आकाश की बुलंदियों पर ले जाएंगे. उनके पास अनुभव के साथ विजन भी है. महागठबंधन के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता भी बिहार में नहीं खुलने देंगे. कुढ़नी उपचुनाव में मिली जीत के कारण फील गुड में ना रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता. इस बार भगवान रूपी बिहार की जनता उनके जुमले का हिसाब कर देगी.' - संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक
महागठबंधन के नेता 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे : कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कुढ़नी उपचुनाव में मिली जीत से फीलगुड में बीजेपी के नेता ना रहे. इस बार बिहार में नहीं खुलेगा 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता. सूबे के 40 सीट पर महागठबंधन का कब्जा होगा. गौरतलब है कि कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत ने महागठबंधन के नेताओ की चिंता बढ़ा दी है. यही कारण है कि बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन के नेता अभी से ही प्रदेश में जमीन तलाशना शुरू कर दिए हैं.