बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन जनता दरबार में थाना प्रभारी को हड़काना अबकी बार उन्हें महंगा पड़ गया. नया भोजपुर ओपी थाना प्रभारी राजीव रंजन राय ने अश्विनी चौबे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत जिले के डुमरांव नगर थाना में दर्ज की गई है.
जनता दरबार में आग बबूला हो गए थे मंत्री
23 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने डुमरांव अनुमंडल के नगर भवन में जनता दरबार का आयोजन किया था. इस जनता दरबार में पहुंचे बीजेपी के बरिष्ठ कार्यकर्ता लक्ष्मण दुबे ने भोजपुर पुलिस पर गुंडा पंजी में नाम दर्ज कर परेशान करने का आरोप लगाया था.
वर्दी उतवरवाने की दी थी धमकी
जिसके बाद मंत्री जी आग बबूला हो गए, और जनता दरबार में ही मौजूद नया भोजपुर ओपी प्रभारी को जमकर लताड़ा था. केंद्रीय मंत्री इतने पर भी शांत नहीं हुए उन्होंने थाना प्रभारी को वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे दी थी.
डुमरांव नगर थाना में दर्ज हुआ केस
इस घटना से आहत नया भोजपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय ने मंत्री के खिलाफ डुमरांव नगर थाना में शिकायत दर्ज करा दी है. वहीं, इस मामले को लेकर जिले के एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने इसको पुलिस की रूटीन वर्क बताते हुए कुछ भी बोलने से परहेज किया है.
विवादों से रहा है पुराना नाता
गौरतलब है कि अश्विनी चौबे का विवादों से पुराना नाता रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी वो बक्सर एसडीएम और डीएसपी लसे भिड़ गए थे. जिसके बाद उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.